Dainik Haryana News

Cash Limit In Home: अब इस लिमिट तक रख सकते हैं घर में कैश, बने नए नियम

 
Cash Limit In Home: अब इस लिमिट तक रख सकते हैं घर में कैश, बने नए नियम
Government New Rules: कुछ लोगों को घर में कैश रखना पसंद है लेकिन सरकार ने इसके लिए नए नियम तय किए हैं। अगर आपके पास नए नियमों के लागु होने से ज्यादा पैसे आपके घर में मिले तो आपको इसका ज्वाब देना होगा और जेल भी जाना पड़ सकता है। Dainik Haryana News: #Cash Limit in Home New Rules(ब्यूरो): बहुत से लोग बैंकों की लाइन में लगने से बचने के लिए कैश घर में ही रखते हैं। लेकिन ऐसा करना आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है। अगर आपके पास घर में कैश है और इनकम टैक्स की रेड ( income tax raid)पड़ी तो आपको इनका हिसाब देना होगा। अगर आपके पास इन पैसों का हिसाब है और आप टैक्स भरते हैं तो किसी प्रकार की कोई दिकक्त नहीं है। वरना अपके लिए मुश्किल हो सकती है। अगर आपके पास घर में कैश रखा है और इनकम टैक्स की रेड पड़ती है तो आपको इसका हिसाब सही से देना पड़ेगा। Read Also: Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस लेकर आया धाकड़ स्कीम, 5 सालों में मिल रहे इतने लाख रूपये यदि आप घर में रखे लिमिट से ज्यादा कैश का हिसाब नहीं दे पाए तो आपका पैसा तो जाएगा ही साथ में आपको 137 प्रतिशत तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की अगर आप बैंक से 5 लाख रूपये तक यां इससे ज्यादा की राशी निकालते हैं तो आपको पैन कार्ड दिखाना होगा। यां 2 लाख रूपये यां ज्यादा का भुगतान करने के लिए पैन कार्ड दिखाना होगा। यदि आपकी सालाना राशी 20 लाख बैंक में जमा करवाते हैं तो आपको बैंक को अपने आधार और पैन कार्ड की जानकारी देने होगी। Read Also: 10 Beautiful Places In UP : विदेशों से भी लोग देखने आते हैं यूपी की ये 10 खूबसूरत जगह लिमिट से ज्यादा कैश रखने पर आयकर विभाग का छापा ( income tax department raid)पड़ने पर आपको पैसे का हिसाब देना होगा वरना आपके लिए समस्या हो सकती है। पैसों के साथ साथ जुर्माना और जेल भी हो सकती है। सावधान रहें। घर में उतना ही पैसा रखें जितने का हिसाब दे सकें।