CET मैन्स को लेकर आई बड़ी खबर, HSSC का नया नोटिस जारी
Apr 19, 2023, 12:43 IST
CET Exam : परीक्षा की बात की जाए तो विभाग की और से जानकारी दी जा रही है कि दोनों की पदों के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी। दोनों की ही परीक्षा ग्रुप 56 के सिलेबस के हिसाब से ली जाएंगी। जिन बच्चों को इस बारे में पता नहीं था तो अब आपको किसी भी प्रकार की कोई टेंशन लेने की जरूत नहीं है। Dainik Haryana News :#CET Mains Exam Update (ब्यूरो): जैसा की आप जानते हैं हरियाणा में सीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। 3.57 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास किया है और अब सीईटी मैन्स के लिए 32 हजार पदों पर भर्ती होनी है। सीईटी मैन्स( CET Mains Exam ) को लेकर सुचना सामने आ रही है जो भी बच्चा इस परीक्षा को पास कर चुका है उसको स्क्रीनिंग टेस्ट( screening tests) देना होगा,आइए नीचे जानते हैं विभाग ने कौन सी सुचना को जारी किया है। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। READ ALSO : LIC ने ब्याज दरों में की तगड़ी बढ़ोतरी, जानें कितना मिलेगा पैसा?