Dainik Haryana News

CET Mains की परीक्षा पर हाइकोर्ट की सुनवाई!

 
CET Mains की परीक्षा पर हाइकोर्ट की सुनवाई!
Haryana CET Exam Update : हरियाणा में होने वाले सीईटी की परीक्षा को लेकर हरियाणा-पंजाब हाइकोर्ट( Haryana-Punjab High Court) ने रोक लगा दी थी लेकिन अगले ही दिन परीक्षा को लेने के लिए फैसला भी सुना दिया था। अभी सीइटी मेंन्स को लेकर हाइकोर्ट का बड़ा फैसला सामने आ रहा है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। Dainik Haryana News,CET Mains Exam Date(नई दिल्ली): हरियाणा में ग्रुप सी की भर्ती के लिए 6 और 7 अगस्त को परीक्षा ली गई हैं। इन परीक्षाओं के दौरान कुछ गलतियां हुई तो हाइकोर्ट ने इस पर सुनवाई दी, हालांकि उसके बाद हाइकोर्ट ने परीक्षा को लेने के लिए अनुमति दे दी थी। पिछले 6 महीने में विभाग परिक्षाएं ले रहा है लेकिन वो असमर्थ रहे। 5 जिलों में सीईटी की परीक्षा की गई है जिसके लिए 68,361 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। READ ALSO :Ring Road : हरियाणा में बनाए जा रहे रिंग रोड के लिए इन 10 गांव की जमीनों के रेट होंगे इतने महंगे

अगले दिन दोहराए गए थे 41 प्रश्न :

हाइकोर्ट की सुनवाई के दौरान हरियाणा चयन आयोग ने परीक्षा को जारी रखने के लिए कहा गया था। 56 और 57 श्रेणी की परीक्षा हो चुकी हैं इसलिए हाइकोर्ट ने परीक्षा को लेने के लिए फैसला सुनाया है। ताकि आगे होने वाली परिक्षाओं में किसी भी बच्चे को बाधा ना आए। पता चला है कि अगले दिन की परीक्षा में 41 प्रश्न दोहराए गए थे। READ MORE :Washing Machine : कपड़े धोने के अलावा इस काम में भी इस्तेमाल होती है वाशिंग मशीन कुछ बच्चे ऐसे थे जिन्होंने दोनो ही श्रेणिया ली थी। हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने सिंगल बैच के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है। हाइकोर्ट ने सुनवाइ के दौरान कहा है कि सीईटी मेन्स(CET Mains  Exam) की परीक्षा जारी रह सकती है। लेकिन हाइकोर्ट के आदेश के बिना रिजल्ट नहीं आएगा। अगस्त में होने वाली दो दिवसीय परीक्षा पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है।