Dainik Haryana News

Chanakya Niti : ऐसे माता-पिता की वजह से हमेशा दुख भोगते हैं उनके बच्चे

 
Chanakya Niti : ऐसे माता-पिता की वजह से हमेशा दुख भोगते हैं उनके बच्चे
Acharya Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य के बारे में तो सभी जानते हैं। उनके अर्थशास्त्र का महान ज्ञानी माना जाता है। उन्होंने मानव जीवन के बारे में कुछ ऐसी नीतियां दी हैं जिन्हें अपने जीवन में अपनाने से आपको सफलता मिलती है। ऐसी ही कुछ नीतियों के बारे में हम बताने जा रहें हैं जो आपको अपने माता-पिता के बारे में बताती हैं। Dainik Haryana News,Chanakya Niti Update(ब्यूरो): आचार्य चाणक्य ने एक छोटे से बालक के हाथों मगध के पूरे साम्राज्य का नाश कराया था। आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातों को बताया है जिससे उनके बच्चों की जिंदगी तबाह हो जाती है। उन्होंने ऐसे माता- पिता का वर्णन किया है जो अपने बच्चों को हमेशा ही दुख में डाला है। उनका कहना है कि ऐसे माता-पिता किसी बच्चों के लिए पनौती से कम नहीं होते हैं। READ ALSO:Aditya L 1: कहीं भूल तो नहीं गए हो मुझे में आदित्य एल 1 अपनी मंजील के बेहद करीब पहुंच चुका जैसे, कुछ लोग ऐसे लोग हैं जो अपने बच्चों को पढाते नहीं हैं। जो लोग अपने बच्चों को पढ़ाते नहीं हैं उनको समाज में कभी भी सम्मान नहीं मिलता है। उनकी ऐसी स्थिती होती है जैसे हंस के झुंड में एक अकेला बगुला। जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षा जरूरी होती है। कोई भी व्यकि मां के पेट से ही शिक्षित होकर नहीं आता है। शक्ल और शरीर की बनावट तो सभी की एक जैसी होती है फर्क सिर्फ ज्ञान का होता है। जैसे हंसो में बैठा बगुला हंस नहीं बन सकता वैसे ही अनपढ व्यक्ति की कोई औकात नहीं होती है। इसलिए सभी परिजनों को इस बात का कर्तव्य होता है कि वो अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें। READ MORE :Haryana News : हरियाणा में 607 कॉलोनियां होने जा रही नियमित, सरकार ने किया ऐलान