Dainik Haryana News

Bihar News : बिहार में इस जगह पड़ रही सबसे ज्यादा ठंड, क्या आपका जिला है शामिल

 
Bihar News : बिहार में इस जगह पड़ रही सबसे ज्यादा ठंड, क्या आपका जिला है शामिल
Bihar Weather Update : दीपावली जा चुकी है और अब ठंड बढ़ने के दिन भी आ चुके हैं। मौसम विभाग की और से ताजा अपडेट जारी की है, जिसमे बिहार में सबसे ज्यादा ठंडे इलाके के बारे में बताया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Bihar Update(New Delhi): दीपावली के अगले ही दिन ही फिर से शहरों में प्रदूषण बढ़ गया है। बिहार में एक बार फिर से हवा जहरीली हो गई है और एक्यूआई 300 के पार जा चुका है। हालांकि, सूचकांक पहले के मुकाबले 100 कम है लेकिन प्रदूषण फिर भी है जिसके बाद लोगों को परेशानी हो रही है। सबसे प्रदूषित शहर दूसरे नंबर का पटना को घोषित किया जा चुका है लेकिन अब स्थिति थोड़ी सुधार में है, एक्यूआई 400 के अंदर ही है। READ ALSO:World Cup 2023 Highest Runer: इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रनबाज़ कौन? घर से बाहर निकलने पर ऑक्सीजन की जगह धूलकण घोंट रहे हैं। गले में खरास हो रही है और लोगों की नाक बह रही है। 3 बजे के बाद से परिवेशीय वायुमंडल के कारध धूंध देखी जा रही है जिसके चलते प्रदूषण और भी ज्यादा देखने को मिल रहा है। राज्य के बाकि शहरों की बात की जाए तो एक्यूआई 380 कि पार है। वहीं पटना की बात की जाए तो हवा का सूचकांक 370 के पार है।

जानें बिहार के शहरों का AIQ :

शहर वायु गुणवत्ता सूचकांक पटना 379 राजगीर 347 पूर्णिया 341 छपरा 324 मुजफ्फरपुर 389 भागलपुर 348 सहरसा 334 मुजफ्फरपुर 389 भागलपुर 348 सहरसा 334 गया 386 किशनगंज 208 हाजीपुर 215 READ MORE :Business Idea : 90 हजार की मशीन से हर रोज होगी 5 हजार रूपये की कमाई, आज ही ले आएं घर मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक पटना सहित बहुत से शहरों में बादल छाए हैं। पटना में धुंध की स्थिति बनी हुई है। आज के दिन ही पटना के तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है। पटना में प्रदूषण की मात्रा काफी ज्यादा होती जा रही है।