Breaking News: दुनिया का एक ऐसा जानवर जिसे आज तक कोई अपना पालतू नहीं बना पाया
Sep 2, 2023, 17:51 IST
Pet Animals: आज कल बहुत से जानवरों को पालतू बनाया जाता हैं, यहां तक की शेर और टाइगर को भी पालतू जानवर बना लिया जाता है। सबसे वफादार Dog को ही माना जाता है। कुत्ता सबसे वफादार जानवर है, लेकिन शोंक बड़ी चीज है बहुत से लोग खतरनाक जानवरों को पालतू जानवर बनाते हैं, जैसे कि शेर, चीत, टाइगर, बंदर, ओरंगोटन, खुंखार नस्ल के डागस। लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा भी जानवर है जिसे आज तक पुरी दुनिया में कोई पालतू नहीं बना पाया, पुरी जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारी खबर के साथ। Dainik Haryana News: Today Best News(ब्यूरो): आजकल आपको गांव हो यां शहर देश हो यां विदेश हर एक घर में लगभग कोई ना कोई पालतू जानवर मिल ही जाएगा। खतरनाक से खतरनाक जानवर को काबू कर पालतू बना लिया जाता है। लेकिन इन सब के बीच एक ऐसा भी जानवर है जो आज तक कभी पालतू बना ही नहीं यां यूं कह लें की पालतू कोई बना ही नहीं सका। इस जानवर का स्वभाव ही इतना खतरनाक है कि इसकी परवर्ती बदलते समय ही नहीं लगता और कब वार कर दे इस बात को किसी को अंदाजा ही नहीं है। Read Also: Wheat Germ: वैज्ञानिकों ने किसानों की बना दी चांदी, विकसित किया सबसे ज्यादा पैदावार देने वाला गेहूं का बीज यह जानवर और कोई नहीं बल्कि भेड़िया है। भेड़िया एक माहिर शिकारीहोता है। ये साइज में भले ही जंगल के बहुत से जानवरों से छोटा हो, लेकिन जहाँ हाथी और शेरों को लोग पालतू बना लेते हैं, वहां भेड़िये को कभी कोई पालतू जानवर नहीं बना पाया। भेड़िया इतना माहिर शिकारी होता है कि कभी-कभी तो शेर पर भी भारी पड़ जाता है। भेड़िया के बच्चों को उठाने की हिम्मत कोई नहीं करता, अगर भूल से भी कोई ऐसा करता है तो भेड़िया पुरे इलाके को ही तबाह कर देता है। Read Also: Wheat Germ: वैज्ञानिकों ने किसानों की बना दी चांदी, विकसित किया सबसे ज्यादा पैदावार देने वाला गेहूं का बीज भेड़िये अकसर झुंड में रहते हैं। झूंड में बुढ़े भेड़िये शिकार नहीं करते। आज तक आपने किसी भेड़िये को पालतू जानवर के रूप में देखा हो तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं।