Dainik Haryana News

Chandigarh News: चंडीगढ़ में बम शेल मिलने से मचा हडकंप

 
Chandigarh News: चंडीगढ़ में बम शेल मिलने से मचा हडकंप
Bomb shell found in Chandigarh: चंडीगढ़ जो हरियाणा और पंजाब दोनों की राजधानी है। ( Chandigarh which is the capital of both Haryana and Punjab)बहुत ही खुबसूरत सा ये शहर जो वादियों से घिरा हुआ है। लेकिन चंडीगढ़ में समस्या तब खड़ी हो गई जब बम शेल मिला। Dainik Haryana News: #Chandigarh Sukna Lake(ब्यूरो): पुलिस और प्रशासन खबर मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची। चंडीगढ़ के सेक्टर 26( Sector 26 of Chandigarh)में एक नाला है जो सुकना लेक की तरफ से आता है। वहां एक बम शेल मिला है। मौके पर पहुंच पुलिस ने आस पास के इलाके को घेर लिया है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है तो बम शेल को डिफयूज करने की कोशिश हो रही है। Read Also: Rahul Gandhi: राहुल गांधी का देशी अंदाज लोगों को खुब आ रहा पसंद पुलिस दवारा इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये बम शेल आया कहा से है। इस बात की भी आशंका जतायी जा रही है कि जहां ये बम शेल(Bomb shell) मिला है वहां से एक नाला होकर जाता है। बारिश की वजह से नाले में पानी का बहाव भी पिछले कुछ दिनों से तेज है। Read Also: BJP Mahila Morcha : भाजपा महिला मोर्चा ने महिलाओं को बताएं मोटे अनाज के फायदे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बम शेल पानी का साथ बहकर आ सकता है। इस बात का पता लगाने कोशिश की जा रही है कि ये बम शेल यहां तक कैसे पहुंचा। अगर पानी के साथ बहकर आया है तो कहां से आया है। इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।