Earthquake:एक सप्ताह बाद फिर से जापान में कांप उठा धरती 5.8 रिएक्टर मापी गई भूकंप की तीव्रता
Japan Earthquake:जनवरी को तेज गति के भूकंप ने जापान के होंशू प्रांत को हिलाकर रख दिया और सैंकड़ों घर तथा दुकानें तबाहा हो गई। इस भूकंप में अब तक 200 लोगों की जान जा चुकी है और बहुत से घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है।
Dainik Haryana News: Japan News(नई दिल्ली): जापान में एक बार फिर से धरती हिलने लगी और लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इधर से उधर भागते नजर आए। जापान में 10 दिन के अंदर 3 बार भूकंप आ चुका है।
जापान में इस बार भयानक मंजर देखने को मिला है। 1 जनवारी को जापन में भूकंप ने तबाही मचाई थी और एक बार फिर से 8 दिन बाद फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।
जापान में 1 जनवरी को भूकंन पे भारी तबाही की थी। 1 जनवरी को 7.6 की तीव्रता वाले भूकंप ने सैकड़ों घरों को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। इस भूकंप में बहुत से लोगों की जान चली गई।
Read Also: Delhi-NCR के स्कूलों में इस तारीख से हुई शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा
100 से ज्यादा लोगों की गई थी जान
1 जनवरी को तेज गति के भूकंप ने जापान के होंशू प्रांत को हिलाकर रख दिया और सैंकड़ों घर तथा दुकानें तबाहा हो गई। इस भूकंप में अब तक 200 लोगों की जान जा चुकी है और बहुत से घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है।
10 दिन में फिर से कांपी जापान की धरती
जापान के होंशु प्रांत में 8 दिन बाद फिर से 5.8 रिएक्टर स्केल के भूकंप से धरती कांप उठी। जापान में पिछले 8 दिनों से भूकंप आ रहे हैं। जापान में सुनामी की संभावना जताई गई तो अब टल चुकी है। लगातार आ रहे भूकंपों के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है तथा बचवा दल लगातार काम में लगा हुआ है। जापान सराकर के लिए भी ये परेशानी का सबब बना हुआ है। लगातर से आ रहे भूकंपों के चलते लोगों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है तथा भारी जान माल का नुकशान भी हुआ है।
Read Also: दिल्ली वालों ने शराब पीने का बनाया नया रिकॉर्ड, एक ही रात में इतने करोड़ रूपये की पी गए शराब
जापान में लोगों को अपने घरों में रहते हुए डर लगने लगा है। जिस तरह से पिछले 10 दिनों के अंदर 2 से 3 बार भूकंप आ चुका है उसको देखते हुए इलाके में रेड अर्लट जारी किया गया है। इस समय जापान की हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन सुनामी का खतरा टलने से बड़ी राहत की सांस मिली है। अगर सुनामी आती तो जापान में मंजर भयानक होता।