HDFC Bank Manager Cyber Thug: बैंक का मैनेजर ही निकला साइबर ठग
Jul 21, 2023, 17:59 IST
Cyber Crime: साइबर क्राइम आज कल पुलिस के गले का रोड़ा बन चुका है। ये ठग भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और उनके मेहनत की जमा पूंजी को उड़ा ले जाते हैं। Dainik Haryana News: #Police Caught Cyber Gang(ब्यूरो): पुलिस ने यूपी के मथुरा में ऐसे ही एक साइबर गेंग को अपने काबू में किया है। इनके पास से बहुत से फर्जी एटीएम आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चैक बरामद किए गए। पुलिस ने HDFC बैंक के असिस्टेंट मैनेजर और दो और सहायकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को कहीं से इस फर्जी वाडे की भनक लगी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए HDFC बैंक के असिस्टेंट मैनेजर विकास (HDFC assistant Bank Manager Vikas)को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के बाद पता चला की ये साइबर ठग फर्जी आधार कार्ड बनाकर विकास अपने बैंक में खाता खोल लेता था। इसके बाद इन खातों में ठगी के पैसे भेजे जाते थे। Read Also: Kurkure Truth: माइक्रोस्कोप के आगे आते ही सामने आई कुरकुरे की सच्चाई जिनको विकास बैंक से निकाल लेता था। अब तक ये साइबर गेंग 20 के आस-पास खाते खोल चुके थे। इन खातों में ठगी का पैसा भेजा जाता था। विकास के साथ उसके एक और साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा एक आरोपी की तलाश की जा रही है। साइबर क्राइम करने वाले ऐसे ही काम करते हैं। अगर पुलिस इनको पकड़ने जाती है तो सब कुछ फर्जी मिलता है। आखिर पुलिस पकड़े तो किसको पकड़े। ये साइबर ठग ना दिवार कूदकर घर में घुसते हैं ना किसी से मारपीट करते हैं, Read Also: Salary Increased : 31 जुलाई को कर्मचारियों की बढ़ने जा रही इतनी सैलरी! बस आम जनता को बहकावे में लाकर उनके मेहनत की कमाई को लुट लेते हैं। आज कल साइबर क्राइम के बढ़ते मामले पुलिस के लिए भी सर दर्द बने हुए हैं। ना इनका कोई रूप होता है और ना कोई चेहरा बस नाम है साइबर ठग। इनसे बचकर रहें दोस्तो किसी भी अनजान वयक्ति से अपनी कोई भी जानकारी सांझी ना करें और ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें।