Dainik Haryana News

Hotel : होटल में बची हुई साबुन का क्या करता है होटल स्टाफ

 
Hotel : होटल में बची हुई साबुन का क्या करता है होटल स्टाफ
Hotel Soap: हम लगभग देखते हैं कि हर होटल में साबुन मॉइश्चराइजर और टूथपेस्ट मिलते हैं बड़े होटलों में हर रोज उनको बदल दिया जाता है। ज्यादातर होटलों में ही में हर रोज बदल दिया जाता है तो हमने कभी यह भी सोचा है कि हम टूथपेस्ट, मॉइश्चराइजर्स और साबुन का उपयोग करते हैं तो कुछ सामग्री में बस जाती है होटल वाले इन पुराने टूथपेस्ट,साबुन उनका क्या करते हैं। Dainik Haryana News,Hotel Soap(New Delhi): आइए हम आपको इस पेज के माध्यम से बताते हैं- जो उत्पाद आधे खर्च होता है उसको फेंक दिया जाता है और जो पैकेट पैक है है उनको फिर से यूज कर लिया जाता है। बात पूरी तरह सही नहीं है। बड़े होटल के कमरों से 9 साल पहले ऐसे कई सी चीज फेंक देते थे जिनका बहुत नुकसान होता था विश्व स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि आप इन सामानों को मत कह कर क्योंकि इन सामानों से जरूरतमंदों को पूरी सहायता प्रदान होती है गरीब परिवारों की मदद होती है इसलिए आप इस सामान को गरीब लोगों में बांट दें इससे वायु पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होगा और सामान का सही उपयोग भी होगा। READ ALSO :Seema Haider : सीमा हैदर मामले में बड़ा एक्शन, नेपाल बॉर्डर के 2 जवान सस्पेंड!  दुनिया भर में क्लीन दी वर्ल्ड संस्थाओं ने ऐसी ही एक मुहिम चलाई इसमें जो सामान आधा यूज़ होता था उसको फिर से बनाया जाने लगा उस चीज का रियूज किया जाने लगा। इससे बहुत सी चीजों की बचत होने लगी। इनको विकासशील देशों में भेजा जाने लगा।बचे हुए साबुन शैंपू और मॉइश्चराइजर को गरीब लोगों में बांटने से उन में आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है उनको मदद भी मिलती है गरीब लोग इन सब चीजों का उपयोग कर लेते हैं. READ MORE :UP Crime News: बदमाशों ने दरोगा को करीब से गोली मार उतारा मौत के घाट जैसे कई बस्तियों में गंदगी फैली होती है वहां उनको डेंगू डायरिया जैसी बीमारी हो जाती है इसलिए वह साबुन से हाथ धोकर अपना काम चला सकते हैं और स्वस्थ बना सकते हैं। किसी तरह की कोई बीमारी ना फैले।ऐसी चीजों का फिर से रीयूज करके इनको कीटाणु रहित बनाया जाता है। स्थानीय स्तर पर कई एनजीओ संस्था होटल से यह सामान खरीदते हैं और उनको कीटाणु रहित बनाकर गरीब लोगों में बताते हैं इस गरीब लोगों की भी मदद होती है। उनकी जरूरतें पूरी होती है