Dainik Haryana News

jyoti maurya case: ज्योति मौर्य केस में आलोक मौर्य के के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा

 
jyoti maurya case: ज्योति मौर्य केस में आलोक मौर्य के के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
jyoti maurya And Alok Maurya Case New Update: ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य कैस सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा। जब भी मामला कुछ सांत पड़ता है, कुछ ना कुछ खुलासा सामने आता है। इस बार आलोक मौर्य के दोस्त ने बड़ा खुलासा किया। कुछ दिन पहले एक शादी का कार्ड भी वायरल हुआ था जिसमें ज्योति मौर्य के नाम के पिछे अध्यापिका लिखा दिखा था, जिसे आलोक मौर्य के गांव वालों ने झूठा बताते हुए कहा की जिस समय दोनों की शादी हुई थी, ज्योति मौर्य किसी नौकरी पर नहीं थी, वो सिर्फ 12 वीं पास थी। Dainik Haryana News: #Ramakrishna Chaurasia(नई दिल्ली):इस पर आलोक मौर्य के दोस्त रामकृष्ण चौरसिया ने बड़ा खुलासा किया। रामकृष्ण चौरसिया ने शादी के कार्ड पर सवाल उठाते हुए कहा की शादी के कार्ड के साथ छेड़छाड़ की गई है, कयोंकि उसने खुद आलोक की शादी का कार्ड छपवाया था। उस पर आलोक मौर्य के नाम के पिछे किसी प्रकार का पंचायत अधिकारी नहीं लिखा था। लेकिन कुछ दिन पहले सामने आए शादी के कार्ड पर आलोक मौर्य के के नाम के पिछे ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा दिखाई दिया। इसी के आधार पर ज्योति मौर्य ने पति आलोक मौर्य पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया था। रामकृष्ण चौरसिया ने आलोक मौर्य पर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया है। रामकृष्ण का कहना है कि ज्योति मौर्य किसी के बहकावे में आकर ये सब कर रही है। Read Also: Seema Haider Case: सीमा हैदर और पति गुलाम हैदर मीडिया में आमने सामने, क्या हुई दोनों के बीच बातचीत एक बात का और खुलासा करते हुए रामकृष्ण चौरसिया ने कहा कि ज्योति मौर्य आलोक को परेशान करने के लिए जानबूझकर उनकी बेटियों से मिलने नहीं दे रही। आलोक पिछले कई महिनों से अपनी बेटियों से मिलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ज्योति आलोक को उनसे मिलने नहीं दे रही। मिलना तो दुर बात भी करने नहीं दे रही। डेढ़ साल तक सब ठीक था दोनों के बीच बात तब बिगड़ने लगी जब आलोक को ज्योति मौर्य के किसी और के साथ रिश्ते की बात पता चली। बात इस कदर बिगड़ गई कि ज्योति मौर्य ने बच्चियों से आलोक को दुर कर दिया। मजबूरन आलोक को मीडिया का सहारा लेना पड़ा। Read Also: UP Today Road Accidents: उतर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा हादसा  आलोक के दोस्त रामकृष्ण चौरसिया( Ramakrishna Chaurasia) ने दहेज के मामले पर कहा की कुछ साल पहले आलोक मौर्य के पिता जब प्रिंसीपल के पद से पैनशन हुऐ थे तो यूपी प्रयागराज में उनके पिता ने ज्योति मौर्य के नाम 40 से 50 लाख की जमीन खरीदी थी। रामकृष्ण चौरसिया ने दहेज के मामले को एक दम से नकार दिया है।