Dainik Haryana News

Railway News:  भारत के 8 ऐसे रेलवे स्टेशन जहां है भूतों का बसेरा

 
Railway News:  भारत के 8 ऐसे रेलवे स्टेशन जहां है भूतों का बसेरा
Indian Railway Station Where Ghosts Live:  भारतीय रेलवे देश के हर एक कौने में फैला है। रेलवे को सबसे सस्ता और अच्छा साधन माना जात है। कहीं। भारत में रेलवे को सबसे बड़ा संसाधन है। रेलवे से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनके बारे में सायद ही आपको पता हो। Dainik Haryana News: #Indian Railway News(ब्यूरो): भारत के वो भूतिया रेलवे स्टेशन जहां जाने से कतराते हैं यात्री। इन रेलवे स्टेशनों पर कुछ अलग आवाजें आती हैं। कुछ अलग ही महशूश करते हैं। 1. नैनी रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश(UP) के प्रयागराज में नैनी रेलवे स्टेशन पर लोगों का कहना है की यहां आतमाओं का बसेरा है। बहुत बार इनको यहां महशूश किया जा चुका है। 2. मुलुंड रेलवे स्टेशन मुंबई के मुलुंड रेलवे स्टेशन पर लोगों का कहना है की रात के समय यहां चिखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई देती हैं। लोगों का कहना है कि बहुत बार इन आवाजों को सुना जा चुका है। Read Also: Pure Environment : आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण देने के लिए वृक्षारोपण जरूरी 3. चित्तूर रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश के चित्तूर रेलवे स्टेशन पर लोगों का कहना है की यहां बहुत बार अजीबो गरीब घटनाएं होती रहती हैं। 4. बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन को भूतिया माना जाता है। यहां काफी डरवानी चीजें महशूश की गई हैं। Read Also:Submarine Missing to Show Titanic: कई दिनों से तलाश जारी, टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनड़ुब्बी लापता 5. लुधियाना रेलवे स्टेशन पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर भी लोगों ने रात के समय काफी अजीब घटनाएं घटती देखी हैं। 6. बड़ोग रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन में बना ये रेलवे स्टेशन भूतिया माना जाता है। 7. सोहागपुर रेलवे स्टेशन लोगों का कहना है कि मध्य प्रदेश के सोहागपुर के रेलवे स्टेशन पर आतमा आत्माओं का बसेरा है। 8. पातालपानी रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के पातालपानी रेलवे स्टेशन पर लोगों का कहना है कि जो लोग यहां रात को आते हैं वो यहां कई बार चिखने चिल्लाने की आवाजें सुन चुके हैं।