Shikhar Dhawan: बेटे के जन्मदिन पर शिखर धवन ने लिखा कुछ ऐसा जिसे देख आप भी भावूक हो उठेंगे
Dec 27, 2023, 14:00 IST
Shikhar Dhawan Post: भारत के दिग्गज बांए हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल 2024 में शिखर पंजाब की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। पिछले साल भी वो पंजाब के कप्तान थे। टीम इंडिया के लिए धवन को खेले लंबा समय हो चुका है। खेल के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी में भी बहुत कुछ उथल-पुथल चल रहा है। हालहि में शिखर धवन ने अपने बेटे के जन्मदिन पर एक भावूक कर देने वाली पोस्ट डाली, जिसे देख हर कोई पढ़ने वाला भावूक हो उठा। Dainik Haryana News: Shikhar Dhawan Post Son Birthday(New Delhi):लंबे समय से शिखर धवन और और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के बीच रिश्ते खराब चल रहे थे जिसके चलते दोनों अलग रह रहे थे। हालहि में दिल्ली की एक कोर्ट ने दोनों का तलाक करवाया। इस समय कोर्ट ने आदेश दिया था की आस्ट्रेलिया रह रही आयशा शिखर धवन और उनके परिवार से मिलवाने के लिए उनके बेटे को भारत लेकर आए। Read Also: Funny Jokes: जुडिए हमारे साथ और फनी जोक्स का मजा लिजिए लेकिन अब शिखर धवन की इस पोस्ट के बाद ऐसा लग रहा है कि शिखर धवन से उनके बेटे को किसी भी तरह से मिलने नहीं दिया जा रहा। धवन ने पोस्ट में लीखा की आपको वयक्तिगत रूप से देखे एक साल हो गया है और अब तो पिछले 3 महीने से हर जगह से ब्लाक कर दिया है। आगे धवन ने लिखा की वो अपने बेटे को जन्म दिन की बधाई देने के लिए सीधा तो नहीं जुड़ पा रहा हुं, लेकिन टेलीपैथी दवारा जुड़ता हूं। में वही तस्वीर शेयर कर रहा हूं। धवन ने लिखा पापा हमेशा पाजिटिव रहते हैं और हंसते हुए। पापा आपसे बहुत प्यार करते हैं और आपको हमेशा याद करते हैं। अब उस दिन का इंतजार है जब हम फिर से मिलेंगें। Read Also: Weather Update : देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, चैक करें अपने राज्य का मौसम में आपको देख नहीं पा रहा, लेकिन हर दिन आपके लिए मैसेज लिखता हूँ की में क्या कर रहा हूं। मेरे जीवन में क्या नया चल रहा है में शेयर करता रहता हूं। लव यू लोड्स जोरा(Shikhar Dhawan Son Zora) । आपकी जानकारी के लिए बतादें की शिखर धवन की तरह मोहम्मद शमी भी पारिवारिक समस्या से जूझ रहे हैं।