Dainik Haryana News

Shimla-Manali Tour : नए साल पर कर रहे हैं शिमला-मनाली जाने का प्लान तो आज ही जरूर जान लें वहां का हाल

 
Shimla-Manali Tour : नए साल पर कर रहे हैं शिमला-मनाली जाने का प्लान तो आज ही जरूर जान लें वहां का हाल
Shimla-Manali News : भारत के लोग सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा शिमला- मनाली में बर्फ देखने के लिए आते हैं। ऐसे में अगर आप भी शिमला -मनाली के लिए जाना चाहते हैं तो पहले वहां पर रास्ते के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आईए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Shimla-Manali Today News(New Delhi): हिमाचल में जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बर्फ बारी देखने के लिए लोग शिमला - मनाली में जाते हैं। ऐसे में सोनमर्ग में जाने वाले सारे रास्ते बंद हो गए हैं। वहां पर कोई भी वाहन आगे नहीं जा रहा है। अगर आप बिना किसी जानकारी व बर्फ बारी का हाल देखे बिना मनाली में चले जाते हैं तो कहीं आपको वापस ना आना पड़ जाए। READ ALSO :Weather Update : मौसम विभाग ने देश के इन इलाकों में किया बारिश का अलर्ट जारी, तापमान गिरकर पहुंचेगा इतनी डिग्री

सोलंग में लगा 5 किलोमीटर का जाम :

सोलंग में पर्यटकों की कम से कम 5 किलोमीटर लंबी गाड़ियों की लाइन लगी हुई है। इस जाम में 500से भी ज्यादा कारें फंसी हुई हैं जो रात के 11:30 तक फंसी हुई थी। रोहतांग, रिस्सू तक रास्ते ऐसे ही बंद रहने की और जाम रहने की संभावना जताई जा रही है। मनाली, रोहतांग, सोनमर्ग आदि में 3-6 इंच तक बर्फ की चादर बनी हुई है और लोगों का मजा जाम ने खराब कर दिया है। बर्फ पर पर्यटक स्केटिंग का मजा लूट रहे हैं। हालांकि, रास्तों में ताजा बर्फ बारी के बाद फिसलन बढ़ गई है जिससे थोड़ा खतरा बना हुआ है। READ MORE :Haryana Today News : हरियाणा में इस दिन हड़ताल पर रहेंगे डाॅकटर, जाने वजह