Dainik Haryana News

Viral Video : लोगों के घर-घर जाकर भीख मांगने वालों के मुंह पर तमाचा है ये वीडियो, एक बार लिंक ओपन करके जरूर देखें

 
Viral Video : लोगों के घर-घर जाकर भीख मांगने वालों के मुंह पर तमाचा है ये वीडियो, एक बार लिंक ओपन करके जरूर देखें
Viral Video : आज के समय में लोगों के पास काम ना करने के बहाने पहले से ही तैयार रहते हैं। लेकिन जिसे काम करना होता है वो किसी भी बीमारी और दिव्यांग्ता का मोहताज नहीं होता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक ऐसा व्याक्ति आपको नजर आ रहा है जो दिव्यांग है लेकिन अपने सिर पर भारी मिट्टी का तसला उठाकर हर रोज सुबह मजदूरी करने आता है और अपनी मेहनत की खा रहा है। Dainik Haryana News :#Handicap Work Viral Video (नई दिल्ली) : आपने देखा होगा गांवों और शहरों में हर जगह पर भीख मांगने वाले मिलते हैं। किसी भी मंदिर, बस स्टेंड, मस्जिद, रेलवे स्टेशन या गली में भी लोगों को मांगते हुए देखा होगा। उनमें से आधे से ज्यादा लोग ऐसे होते हैं जो हश्ट पुष्ट होते हैं। हाथ पैर दोनों सलामत होते हैं लेकिन फिर भी वो कहीं जाकर काम नहीं करते हैं और लोगों के सामने जाकर हाथ फैलाने लगते हैं। आज के समय में लोगों के पास काम ना करने के बहाने पहले से ही तैयार रहते हैं। लेकिन जिसे काम करना होता है वो किसी भी बीमारी और दिव्यांग्ता का मोहताज नहीं होता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक ऐसा व्याक्ति आपको नजर आ रहा है जो दिव्यांग है लेकिन अपने सिर पर भारी मिट्टी का तसला उठाकर हर रोज सुबह मजदूरी करने आता है और अपनी मेहनत की खा रहा है। READ ALSO :Haryana News:नकली बिजली बिल बनाकर विभाग को लगया 2 करोड़ का चुना

Video Link :

[video width="720" height="708" mp4="https://dainikharyananews.com/wp-content/uploads/2023/07/IBmzoZV7R3ziIh8-.mp4"][/video] ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है 26 सेकेंड का ये वीडियो है आपको जरूर देखना चाहिए। क्योंकि ये वीडियो आपको काम करने के लिए प्रेरित करता है। वे व्यक्ति सीढियों पर चढ़कर जाता है इस काम को करने में अच्छे भले व्यक्ति की सांस फूल जाती हैं। ये वीडियो उन लोगों के मूंह पर तमाचा है जो लोग दिन भर मांग कर खाते हैं या अपने घर में पूरा दिन पड़े रहते हैं। READ MORE :Haryana : कार चालकों को परिवहन मंत्री दे रहे 3 गुना फायदा, जानें क्या किया फैसला इस व्यक्ति का कहना है कि इस वीडियो को जितना ज्यादा हो सके उतना शेयर करें और जो भी अच्छा खासा व्यक्ति आपको भीख मांगता हुआ नजर आए उसको ये जरूर दिखा दें। इस दिव्यांग व्यक्ति का कहना है कि इसे शेयर करने के लिए मैं आपको जोर नहीं दे रहा है ना ही मजबू कर रहा हूं लेकिन जो भी व्यक्ति अच्छा होकर भी काम नहीं कर रहा है ये गलत बात है। अगर आप सभी काम करने लगेंगे तो देश में बेरोजगारी और भूखमरी कम होगी। देश का विकास होगा। जीवन एक बार मिलता है किसी भी व्यक्ति को अपना जीवन ऐसे नहीं गुजारना चाहिए अपनी मेहनत की खानी चाहिए और शान से जीना चाहिए।