Weather Update : आने वाला है एक और चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में तेज बारिश और आले पड़ने का अलर्ट
Nov 30, 2023, 11:19 IST
Mosam Ki Jankari : मौसम विभाग(Weather Update) की और से एक और चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी गई है। जानकारी के मुताबिक बहुत से राज्यों में तेज बारिश और आलावृष्टि हो सकती है। आइए जानते हैं कौन से राज्यों में होगी बारिश। Dainik Haryana News,IMD Alert(ब्यूरो): आईएमडी(IMD) ने बताया है कि तूफान का नाम मिचांग दिया गया है जिसकी चेतावनी लगातार दी जा रही है। इसकी वजह से दक्षिणपूर्व खाड़ी और दक्षिण अडंमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। कम दबाव की वजह से बंगाल की खाडी पर 30 नवंबर के दिन तूफान का खतरा मंडरा रहा है। इस चक्रवाती तूफान की वजह से कई राज्यों भारी बारिश के साथ आले भी आने की संभावना जताई जा रही है। READ ALSO :Rat Method: चूहा पद्धति ने बचाई 41 मजदूरों की जान और सुरक्षित निकाला बाहर