Dainik Haryana News

Weather Update : मानसूनी ब्रेक के कारण हिमाचल, उत्तराखंड में मची तबाही

 
Weather Update : मानसूनी ब्रेक के कारण हिमाचल, उत्तराखंड में मची तबाही
Himachal and Uttarakhand : हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश ने तबाही मचा दी है। लोगों को नुकसान हो रहा है और खतरा भी क्योंकि पहाड़ गिर रहे हैं। काफी लोगों को चोट लगी है हालांकि, किसी की जान का नुकसान अभी तक नहीं सुनने में आया है। आइए देखते हैं क्या कहा रहा मौसम विभाग। कहां होने जा रही है और भी बारिश। Dainik Haryana News,Weather News In Hindi(नई दिल्ली): जिस मानसून ब्रेक के चलते देश की कई राज्यों में सूखे जैसे हालात है उसी के कारण हिमाचल व उत्तराखंड में बारिश भीषण हुई पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव माधवन राज जीवन नैयर के मुताबिक जुलाई और अगस्त सबसे ज्यादा बारिश होगा वाले महीने हैं । READ ALSO :Tomato Price : टमाटर के बाद इस फल के रेट सातवें आरमान पर इनमें मानसूनी ब्रेक आता है तो बदल पहाड़ों पर जमा हो जाते हैं यह अत्यधिक बारिश करते हैं इस बार भी यही हुआ है ।आमतौर पर एक हफ्ते तक चलते हैं इस दौरान मानसूनी बादल रेखा हिमालय को छूते हुए गुजरती है। इस बार 6 अगस्त से अब तक ब्रेक के 11 दिन हो चुके हैं इस कारण बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और बादल लगातार दोनों राज्यों में जमा होते गए । और यही बरस गए मौसम विभाग की माने तो अगले 5-7 दिन मानसून ब्रेक जारी रहने के असर है ऐसा हुआ तो यह 51 दिन साल का सबसे लंबा मानसून ब्रेक होगा 1972 में 18 जुलाई से 3 अगस्त तक 17 दिन का सबसे लंबा मानसून ब्रेक रहा था। जुलाई 2002 में 11 वे 13 दिन के दो ब्रेक हुए थे जो 1 महीने में 24 दिन के मानसून ब्रेक का रिकॉर्ड है। READ MORE :OMG 2 Box Office Collection Day 6: लोगों को खुब पसंद आ रहा अक्षय कुमार का भोला लुक,OMG 2 कर रही जबरदस्त कमाई