Dainik Haryana News

Weather Update: मानसून की घर वापसी, जाते जाते इन राज्यों में देगी बारिश दस्तक

 
Weather Update: मानसून की घर वापसी, जाते जाते इन राज्यों में देगी बारिश दस्तक
IMD Weather Forecast: देश मे पिछले सप्ताह में बारिश के बाद से मानसून अपने घरा को निकल चुकी है। ऐसे में बारिश के आसार तो बा नाममात्र ही लग रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग ने वापसी के समय कई जगहों पर बारिश का अर्लट जारी किया है। इन दिनों पुरे देश में मानसून लंबा समय बिताने के बाद अब अपने घर को आराम करने के लिए निकल पड़ी है। 1 अक्टूबर से ऐसा हो चुका है। ऐसे में बारिश देखने को मिलेगी इसके आसार 1 से 2 प्रतिशत ही है। पिछले सप्ताह हुई Dainik Haryana News: Today Weather Update(ब्यूरो): बारिश के बाद ठंड दस्तक दे चुकी है। सुबह और शाम की शर्दी शुरू हो चुकी और दिन में करारी धुप देखने को मिलने वाली है। इस महिने ऐसा ही मिजाज मौसम का रहने वाला है। सुबह शाम की ठंड और दिन में धुप। कुछ ऐसा रही पिछले 2 दिन का मौसम का हाल देश में मुजफ्फरनगर, हिमाचल प्रदेश, यूपी, जम्मु कश्मीर, मध्स प्रदेश, राजस्थान, उतराखंड समेत कई राज्यों में मानसून ने घर वापसी के लिए हरी झंडी दिखाई है। Read Also: Flash Flood In Sikkim: सिक्किम में एक दम से आई बाढ़ से सेना के 2 दर्जन से ज्यादा जवान गायब, तलाश जारी इसके अलावा असम, बंगाल, केरल, ओडिसा, अरूणांचल, समेत कई राज्यों मे हल्की और तेज बारिश देखने को मिली है। एक और सिक्किम में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है, नीचे के इलाकों में चुंगथाग बांध से पानी छोड़े जाने से 15 से 20 फिट तक एक दम से पानी का सत्र बढ़ने से बाढ़ की चपेट में सेना के कई वाहन आए हैं और इसके बाद से सेना के 23 जवान भी लापता हैं। अगले 4 से 5 दिनों तक देश के अधिकांश राज्यों से मानसून अलविदा ले चुकी होगी। इससे पहले कई राज्यों बारिश देखने को मिल सकती है। Read Also: ED Raid:  ED एक्शन में मुश्किल में आप नेता संजय सिंह हरियाणा और पंजाब के किसान भाईयों के लिए जानकारी है कि इस महिने अधिकतर मौसम साफ बना रहेगा और आसमान में धुप खिली रहेगी। पिछले कुछ दिनों से भी राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब में भी मौसम साफ बना हुआ है।