Weather Update: मानसून की वापसी, लेकिन बारिश नहीं रूकेगी
Sep 29, 2023, 09:57 IST
IMD Weather Forecast: मानसून वापसी करने की तैयारी में है। लेकिन बारिश फिर भी लगातार हो रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में बारिश का रूख है। कभी बारिश तो कभी गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना तो करना पड़ रहा है। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। Dainik Haryana News: Today Weather Update(चंडीगढ़): लंबे सुखे के बाद कई राज्यों में बारिश ने दस्तक दी है। इस चंडीगढ़ के साथ ही मानसून भी वापसी अपने घर को चल पड़ी हैं। बारिश परेशानी तो लेकर आई है, मगर गर्मी से भी राहत मिली है। हरियाणा में 10 से 15 राज्यों में बारिश एक बार फिर से दस्तक देने वाली है। देश के हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उतर प्रदेश, बिहार समेत,कई राज्यों में बारिश अगल 2 से 3 दिन बनी रहेगी। IMD ने इन राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। Read Also: Traffic Rules : वाहन चालकों के लिए परिवहन मंत्री ने किया बड़ा ऐलान जिस प्रकार से अभी रूक-रूक कर बारिश हो रही है, अगले 3 दिनों तक ऐसे ही बारिश होने की संभावना है। हवा के बदलते रूख के साथ बारिश भी दस्तक देगी। इस साल कई राज्यों में समान्य से कम ही बारिश हुई है, इन दिनों जो बारिश हो रही है वो हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों के किसानों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहै है। इन दिनों धान तथा नरमे की फसल के पकने का समय है। नर्मे की चुगाई और धान की कटाई कई राज्यों में की जा रही है, Read Also: Rape Case With Dogs : 39 कुत्तों से करता था रेप और फिर उतार देता मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला इन दिनों होने वाली बारिश से दोनों ही खराब हो रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही आधे से ज्यादा राज्यो में बारिश होती रहेगी।