Dainik Haryana News

Weather Update : 12 जुलाई तक इन इलाकों में होगी 75 प्रतिशत से ज्यादा बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

 
Weather Update : 12 जुलाई तक इन इलाकों में होगी 75 प्रतिशत से ज्यादा बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
UP Weather : यूपी में बने घेरे की वहज से ग्वालियर चंबल संभाग है और ट्रफ लाइन इसी चक्रवातीय घेरे के बीचों बीच से गुजर रही है। वहीं, केरल और गुजरात में भी शोर ट्रफ लाइन के बनने के कारण अरब सागर में भी नमी बनी हुई है। इसी वजह से मौसम में बदलाव हो रहे हैं और बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं। Dainik Haryana News :#Today Weather (नई दिल्ली) : जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और इस साल मानसून आने में काफी देरी हो चेकी है। गर्मी जोर पकड़ रही है लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। यूपी में चक्रवातीय घेरा बना हुआ है और ग्वालियर में 74 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत देखने को मिली है। आने वाले 3 दिनों तक तेजी बारिश की आशंका जताई जा रही है ग्वालियर में भिंड, मुरैना में औसत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। READ ALSO : Hariyali Teej : जानिए, इस साल सावन में किस तारीख को होगी हरियाली तीज, क्या होगा इसका महत्व मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 12 जुलाई तक इलाके में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है पूर्व से लेकर पश्चिम तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। ट्रफ लाइन यूपी और हरियाणा से होते हुए जा रही है जिसकी वजह से बंगाल की खाड़ी में नमी बनी हुई है। यूपी में बने घेरे की वहज से ग्वालियर चंबल संभाग है और ट्रफ लाइन इसी चक्रवातीय घेरे के बीचों बीच से गुजर रही है। वहीं, केरल और गुजरात में भी शोर ट्रफ लाइन के बनने के कारण अरब सागर में भी नमी बनी हुई है। इसी वजह से मौसम में बदलाव हो रहे हैं और बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

जानें कहां कितने प्रतिशत होगी बारिश?

ग्वालियर में 74 प्रतिशत भिंड में 148 प्रतिशत दतिया में 47 प्रतिशत शिवपुरी में 43 प्रतिशत यशेपुर में 84 प्रतिशत मरैना में 132 प्रतिशत READ MORE :PM House In Delhi: दिल्ली में पीएम हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की खबर ने मचाया हड़कंप

किस समय कितना होगा तापमान :

5:30- 27.0 08:30- 28.0 11:30 -31.4 14:30- 29.8 17:30 28.0