Dainik Haryana News

Cheque Bounce : जानिए, चेक पर 'Only' ना लिखने से क्यों हो जाता है बाउंस

 
Cheque Bounce : जानिए, चेक पर 'Only' ना लिखने से क्यों हो जाता है बाउंस
Cheque Bounce  : वैसे अगर हम 'Only' नहीं लिखते हैं तो इससे हमारा चेक तो बाउंस नहीं होता है लेकिन इससे हमारा पैसों का नुकसान हो सकता है। यानी अगर हम 'Only' नहीं लिखते हैं तो चेक पाने वाला और पैसे भरकर हमें नुकसान दे सकता है और हमारे खाते से और ज्यादा पैसे निकल सकते हैं। Dainik Haryana News :#Cheque Bounce (ब्यूरो) : अगर आप भी चेक से पैसों का लेनदेन करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आपके मन में भी कई बार ये सवाल आया होगा के अगर हम चेक पर 'Only' नहीं लिखते हैं तो क्या हमारा चेक बाउंस हो जाता है। तो चलिए आज हम आपके इन सभी सवालों का जवाब देने जा रहे हैं। हम चेक से लेन देन तो करते हैं लेकिन हमें इसके बारे में काफी सारी जानकारी इसके बारे में नहीं पता होता है। चेक पर दो लाइने होती हैं जो क्यों होती हैं आज इस लेख के माध्यम से हम आपको सभी जानकारी देने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहे हमारे साथ। READ ALSO : School Holiday : बच्चों की हुई मौज, मई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

जानें क्यों लिखना होता है 'Only' ?

आने देखा होगा जब भी हम चेक में रकम लिखते हैं तो हमें उसमें 'Only' लिखना होता है। दरअसल, इसका मतलब आपकी सिक्योरिटी से होता है ताकि आप अमाउंट में होने वाले धोखे से बच सकें। इसलिए आपको हमेंशा ही चेक साइन करते समय 'Only'  लिखना होता है वरना कोई भी आपके खाते से चेक के माध्यम से अपने मनचाहे पैसे को निकाल सकता है और आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। READ MORE : Gold Price Down : सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट, आज ही कर लें खरीदारी इसलिए जब भी चेक को साइन करते हैं तो उस पर 'Only' जरूर लिखें। अगर आप अपनी रकम के आगे 'Only' नहीं लिखते हैं तो चेक पाने वाला XYZ लिखकर आपकी रकम को कितना भी आगे बढ़ सकता है। इसके साथ ही जब आप नंबर में भी अमाउंट को भर रहे हैं तो आपको रकम को ऐसे लिखना होगा के चेक पाने वाला और रकम को नहीं आगे बढ़ा सके। वैसे अगर हम 'Only' नहीं लिखते हैं तो इससे हमारा चेक तो बाउंस नहीं होता है लेकिन इससे हमारा पैसों का नुकसान हो सकता है। यानी अगर हम 'Only' नहीं लिखते हैं तो चेक पाने वाला और पैसे भरकर हमें नुकसान दे सकता है और हमारे खाते से और ज्यादा पैसे निकल सकते हैं।