City of Rats: इस शहर पर किया चूहों ने कब्जा, इंसानों से ज्यादा चुहे आ रहे नजर
Sep 26, 2023, 18:15 IST
Capital of Rats: चूहे तो आप सभी ने देखे ही होंगे। चूहे जहां रहने लगते हैं वहां आस पास उनको जो कुछ भी मिलता है उसको कुतर डालते हैं।(City of Rats) चूहे खासकर फसलों के दुश्मन होते हैं। खेतों में खड़ी फसलों को चुहे काफी नुकसान पहुंचाते हैं। अब एक ऐसी ही खबर निकलकर सामने आ रही है जहां इन्सानों से ज्यादा चूहे नजर आ रहे हैं और शहर के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। Dainik Haryana News: 4 Feet Rats Size Viral News(नई दिल्ली): आजकल एक खबर तेजी से वायलर हो रही है जिसमें इंसानी बच्चे जीतने चूहे की तस्वीर दिखाई गई है। पिछले कुछ सालों में इन चूहों ने एक शहर को अपने कब्जे में कर लिया है। अक्सर चूहों को घरों में यां बाहर खाने की तलाश में इधर से उधर भटकते देखा जाता है, ये सब लोगों के लिए परेशानी नहीं है। परेशानी की बात है चूहों का बढ़ता आकार। जिस तरह से इनके आकार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है ये चींता का विषय बना है। Read Also: Railway News : कौन सी है दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन