Cloud burst in Sikkim: सिक्किम में जल प्रलय, 100 लोगों के लापता होने की खबर, सेना के 22 जवान भी शामिल
Oct 5, 2023, 10:44 IST
Sikkim Cloud burst: सिक्किम में अचानक से आई जल प्रलय के बाद से हाहकार मचा हुआ है। बाढ़ इतनी तेजी से आई के सिी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। सिक्किम में जल प्रलय बादल फटने (Cloud burst in Sikkim)से आई है। Dainik Haryana News: Flood In Sikkime(नई दिल्ली): मंगलवार रात 1 बजकर 30 मिनट प्पर सिक्किम में बादल फटता (Cloud burst in Sikkim)है और तेज बारिश की वजी से तिस्ता नदी (Teesta River )का जल स्तर एक दम से 15 से 20 फिट तक बढ़ जाता है। नदी के आस पास के इलाकों में तेजी से पानी का भराव होता है और पानी की चपेट में जो कुछ भी आया उसको अपने साथ बहाकर ले गया। नदी के बहाव की चपेट में एक आर्मी कैंप भी आता है जिसे पानी आपने साथ बहा लेगया। इसके बाद से ही सेना के 22 जवान भी लापता है और 70 और लोगों के लापता होने की खबर है। रात के समय बादल फटने से किसी को कछ पता नहीं चला और एक दम से पानी का तेज बहाव सब कुछ आपने साथ बहाकर ले गया। Read Also: Chanakya Niti : हमेशा रहेंगे परेशान, नहीं बतानी चाहिए यह बातें किसी को 4000 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है और अभी लापता लोगों की तलाश जारी है।