Dainik Haryana News

प्रयागराज हत्याकांड पर गरजे CM योगी, कह दी ये बड़ी बात

 
प्रयागराज हत्याकांड पर गरजे CM योगी, कह दी ये बड़ी बात
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) :  प्रयागराज हत्याकांड मामले के इकलौते गवाह की भी हत्या कर दी गई । जिसके बाद विपक्ष योगी सरकार पर सवाल उठा रहा है । पहले बीएसपी(BSP) के नेता रहचुके राजू पाल की हत्या और कल इकलौते गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में बेरहमी से हत्या कर दी गई ।       इसके बाद विपक्ष योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है । जिसके जवाब में योगी आदित्यनाथ जी विपक्ष पर खूब बरसे। विपक को लेकर कया बोले CM योगी   Read Also: Road Accident : मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, ट्रक ने ली 17 लोगों की जान योगी जी ने कहा की माफिया राज लाने वाला विपक्ष ही है। मुख्य आरोपी अतीक अहमद को पालने वाला विपक्ष ही है। और ये हमारे पर सवाल उठा रहे हैं ।   Read Also: आज से चमकेगी इन 4 राशि वालों की किस्मत   साथ में योगी आदित्यनाथ ने कहा, चाहे आरोपी कोई भी हो बक्सा नही जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । हमारी सरकार में माफिया राज नही चलेगा।     DISCLAIMER: Dainik Haryana News: इस बात की पुष्टि नहीं करता।