Dainik Haryana News

Confirmed Ticket : कंफर्म टिकट के लिए नहीं होगी मारामारी, 312 ट्रेनों में मिलेगी एकदम पक्की सीट

 
Confirmed Ticket : कंफर्म टिकट के लिए नहीं होगी मारामारी, 312 ट्रेनों में मिलेगी एकदम पक्की सीट
Indian Railway : हर कोई ट्रेन में सफर करते समय कंफर्म टिकट चाहता है लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता। कंफर्म टिकट पाने के लिए काफी दिनों पहले बुकिंग करनी होती है उसके बाद भी मिलती है या नहीं ये बात पक्की नहीं होती। अब आपको ऐसा करने की जरूत नहीं है क्योंकि रेलवे की और से 312 ट्रेनों में सभी को कंफर्म टिकट दी जा रही है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो ट्रेन। Dainik Haryana News,How To Book Confirmed Ticket In Railway(नई दिल्ली): त्योहार का सीजन आ रहा है और सभी अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर घर जाने के लिए ट्रेन में कंफर्म टिकट बुक कराने में लग जाते हैं। लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे की और से इस बार 312 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है जिसमें आप आराम से सफर कर सकते हैं। इनमें से 257 रेल सेंट्रल रेलवे की और से व 55 रेल पश्चिमी रेलवे की और से चलाई जाएंगी। READ ALSO :Haryana : हरियाणा सरकार इन युवाओं को भेजेगी विदेश, दी जाएगी फ्री शिक्षा

इस बार 18 ट्रेन ज्यादा :

इस बार इन ट्रेनों को मुंबई जैसे महानगरों में भी चलाया जाएगा। साल 2022 में 294 ट्रेन चलाई थी जो इस इस साल 18 ट्रेन ज्यादा चलाई जा रही हैं। वेस्टर्न रेलवे की और से इस बार 55 रेल चलाई जा रही है। वहां पर भी 257 ट्रेन चलाई जा रही हैं। जो 2022 के मुकाबले 18 ज्यादा हैं। पश्चिम रेलवे में गणपति महोत्सव के दौरान की जाने वाली यात्रा में हर साल इजाफा होता है। READ MORE :Beekeeper : मधुमक्खियों के व्यापारी के साथ लूट इस साल 218 रिजर्व सर्विस होगी और 2022 में यह 262 थी। अनारक्षित ट्रेनों की संख्या 94 हो गई है जो पिछले साल 32 थी। आंकड़ों की बात की जाए तो इस साल आरक्षित ट्रेनों में 1.04 लाख यात्री सफर करने की उम्मीद की जा रही है और 5.13 का राजस्व मिलने की उम्मीद है। इस साल गणेश चतुर्थी पर काफी ज्यादा भक्त होंगे। गणेश चतुर्थी 19 सितंबर( Ganesh Chaturthi 19 September) की होने जा रही है।