Dainik Haryana News

Credit Card Rules : इस बैंक ने बदले क्रेड‍िट कार्ड के नियम, जान लें ग्राहक

 
Credit Card Rules : इस बैंक ने बदले क्रेड‍िट कार्ड के नियम, जान लें ग्राहक
Credit Card New Rules : आज के समय में हर कोई क्रेड‍िट कार्ड का इस्तेमाल करता है। अगर आप भी क्रेड‍िट कार्ड से लेनदेन करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। एक बैंक ने क्रेड‍िट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। आइए जानते हैं। Dainik Haryana News,Bank Credit Card Rules(चंडीगढ़): जब भी कोई नया महीना शुरू होता है तो आमजन से जुड़ बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिनमें बदलाव किया जाता है। हाल ही में बैंक ने के्रडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियमों का कहना है कि आपका लाउंज एक्सेस क्रेड‍िट कार्ड से खर्च की जाने वाली रकम पर बेस्ड होगा। READ ALSO :Indian Railway : जनरल डिब्बे में अब यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधा, जान लें सफर करने वाले यात्री अगर आप इन दोनों में से किसी एक के्रडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो अलग अलग एयरपोर्ट लांउज तक पहुंचने के लिए एक तिमाही में कम से कम एक लाख रूपये या उससे ज्यादा करना होगा। रेगलिया कस्टमर लाउंज तक पहुंचने के लिए आपको इसका इस्तेमाल करना होगा। एक बार एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड से खर्च से जुड़ी लिमिटेशन पूरी हो जाए तो लाउंज तक पहुंचने के लिए आपको रेगलिया स्मार्टबाय पेज >> लाउंज बेनिफिट >> लाउंज एक्सेस वाउचर पर जाना होगा. यह लिंक 1 दिसंबर 2023 से एक्टिवेट है.खर्च से जुड़ी लिमिट को पूरा करने के लिए एचडीएफसी मिलेनिया के्रडिट कार्ड कस्टमर( HDFC Millennia Credit Card Customer) को मिलेनिया माइलस्टोन पेज के लिंक के साथ एक एसएमएस(SMS) मिलेगा। यहां पर जाकर आपको लाउंज सिस्टम को सिलेक्ट करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें आप तीन महीने में दो लाउंज का लाभ ले सकते हैं। अगर आप भी एचडीएफसी बैंक में खाता रखते हैं और इसी का के्रडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। READ MORE :Aditya L-1 : सूरज की आई पहली तस्वीर, इतनी खूबसूरत देखते रह गए लोग