Dainik Haryana News

Cricket News: इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी से जादू दिखाने वाले विकेट-कीपर

 
Cricket News: इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी से जादू दिखाने वाले विकेट-कीपर
Cricket Latest Update: क्रिकेट आज के समय मे बहुत ही लोकप्रिय खेल बन चुका है। फुटबॉल के बाद क्रिकेट का ही नंबर आता है जिसे बहुत लोग देखना पसंद करते हैं। आपने बहुत से देशों के गेंदबाजों को विकेट लेते देखा होगा। Dainik Haryana News: #International cricket(ब्यूरो): लेकिन बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा की किसी देश की क्रिकेट टीम का विकेट किपर गेंदबाजी करे और विकेट चटकाएं। आज हम आपके साथ इसी से जुड़ी जानकारी सांझी करने वाले हैं।

किन विकेट कीपरों ने गेंदबाजी कर चटकाएं विकेट(Which wicket-keepers took wickets by bowling)

1. ब्रेंडन मैकुलम(McCullum) मैकुलम ने एक टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी कर एक विकेट चटकाया था। 2. कुसल मेंडिस(kusal mendis) श्री लंका के विकेट-कीपर कुसल मेंडिस के नाम टेस्ट मैच में एक विकेट है। 3. एबी डिविलियरस(AB de Villiers) साऊथ अफ्रीका के 360° कहे जाने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज एबी डिविलियरस के नाम 7 वनडे और 2 टेस्ट विकेट हैं। 4. तिलक रतने दिलशान(Tilak Ratne Dilshan) श्री लंका के आलराउंडर दिलशान के नाम 106 वनडे 39 टेस्ट और 9 T20 विकेट हैं। Read Also: Haryana Kisan News : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 3 साल तक किसानों को मिलेंगे 5 हजार रूपये 5. मार्क बाउचर(Mark Boucher) अपने समय के साऊथ अफ्रीका के तुफानी विकेट कीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर के नाम 1 टेस्ट विकेट है। 6. ब्रेंडन टेलर(Brendan Taylor) जीमबाबव के विकेट-कीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर के नाम 9 वनडे और एक T20 विकेट है। 7. राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) चीन की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को सायद ही आपने गेंदबाजी करते देखा हो, लेकिन इनके नाम 4 वनडे और 1 टेस्ट विकेट है। Read Also: Business idea:  नौकर से मालिक बना देगा ये बिजनेस 8. महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) कैप्टन कूल के नाम से जाने जाने वाले भारत के महान कप्तान विकेट कीपर बल्लेबाज को आपने कभी गेंदबाजी करते देखा है। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने एक वनडे मैच में गेंदबाजी कर विकेट चटका सबको हैरानी में डाल दिया था और गेंदबाजी भी तेज। इनके नाम 1 वनडे विकेट है।