Dainik Haryana News

Ind(W) vs Ban(W): भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने बेट मार तोड़े स्टंप्स

 
Ind(W) vs Ban(W): भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने बेट मार तोड़े स्टंप्स
Cricket News: हालही में भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले गए। दोनों टीम सीरीज में एक एक की बराबरी पर खड़ी थी। सीरीज का तीसरा मैच दोनों ही टीमों के लिए सीरीज अपने नाम करने के लिए जरूरी था। तीसरा मैच बड़ा ही विवादित रहा। Dainik Haryana News: #Ind(W) vs Ban(W) Third T20 2023(ब्यूरो): तीसरे मैच में भारत महिला क्रिकेट टीम की कप्तान का गुस्सा फूट पड़ा। कप्तान हरमन प्रित कौर (HarmanPreet Kaur)ने बैट से स्टंप को तोड़ दिया। अंपायर से भी भीड़ गई। दरअसल सारा मामला हरमन प्रित को आउट देने पर खड़ा हुआ। अंपायर ने भारत की कप्तान को आउट दिया तो कप्तान अंपायर के इस फैसले से सहमत नहीं दिखी और उसने बैट स्टंप पर दे मारा और अंपायर से भी बहस करती नजर आई। Read Also: RBI ने दी जानकारी, अब बैंक खातों में रख सकते हैं सिर्फ इतने पैसे! सीरीज में तीन मुकाबले हुए जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता और तीसरे मुकाबले का निर्णय नहीं निकला। लेकिन तीसरे मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रित का गुस्सा सातवें आसमान पर था। बैट को स्टंप पर मारना और अंपायर से उलझना हरमनप्रित को भारी पड़ गया। ICC ने इस पर कार्यवाही करते हुए हरमनप्रित पर 2 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। हरमन प्रित ने अपनी गलती मानी है, जिसकी वजह से उनको 50% का जुर्माना और 2 मैचों का प्रति बंध लग चुका है। Read Also: Anju In Pakistan: अंजू बनी फातीमा कबूल किया इस्लाम धर्म! अगले दो मैचों में हरमन प्रित मैदान पर खेलती नजर नहीं आएगी। हरमन का आउट देना तीसरे मैच में विवादित बन गया। जिसका खामियाजा हरमन को 50%जुर्माना और अगले दो मैचों में बैन होने पर चुकाना पड़ा।