Dainik Haryana News

Crime : पुलिस ने अलग-अलग मामलों में नशे की तस्करी व कारोबार करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 
Crime : पुलिस ने अलग-अलग मामलों में नशे की तस्करी व कारोबार करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Crime Latest Update : हर रोज क्राइम देश में बढ़ता जा रहा है। युवाओं को नशे की लत लग रही है और धीरे धीरे लोग इस नशे की लत से मर रहे हैं। ऐेसे में सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि नशा तस्करों को रोका जा सके लेकिन रोक नहीं पा रही है। Dainik Haryana News :#Crime News (चंडीगढ)  : पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार के निर्देशानुसार असंध पुलिस व निसिंग की टीम ने नशे का कारोबार वह नशा करने की आदि लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में 28 जून को असंध पुलिस व निसिंग की टीम द्वारा अलग-अलग मामलों में प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए चार आरोपियों कोगिरफदार किया है। पकड़े गए आरोपी दिलबाग सिंह उर्फ निटु वासी वार्ड न0.1 असंध को 530 ग्राम गांजा पत्ती सहित नजदीक बाईपास असंध से गिरफ्तार करते हुए थाना असंध में मामला दर्ज किया गया है। READ ALSO :Environment : शहर के विस्तार में धूमिल हो रहा पर्यावरण ,आने वाली पीढ़ी का जीना हो सकता है दूभर दूसरे मामले में आरोपी रवि उर्फ काला वासी गांव बल्ला जिला करनाल को 8.76 ग्राम स्मैक सहित मुनक हैड के पास से गिरफ्तार करते हुए थाना मुनक में मामला दर्ज किया गया है। तीसरे मामले में आरोपी शक्ति सिंह वासी इन्द्रा आवास कालोनी निसिंग को 360 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित साम्भली रोड निसिंग से गिरफ्तार करते हुए थाना निसिंग में मामला दर्ज किया है इसी के साथ पुलिस नेचौथे मामले में एक सप्लयार धीरेन्द्र वासी चनदौरा जिला बंदायु उत्तर प्रदेश को बंदायु से गिरफ्तार किया गया है। READ MORE :Earth : पूर्व की और क्यों झुक रही है पृथ्वी? कौन है इसका जिम्मेदार जिसके बारे में 25 जून को कड़े गए एक आरोपी गुरजंट सिंह ने पुलिस को बताया था कि 400 ग्राम अफीम आरोपी धीरेंद्र से खरीद कर लाया था। सभी आरोपियों को अदालत में पेश पर हिरासत में भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कूल 890 ग्राम गांजा फूल पत्ती व 8.76 मिलीग्राम स्मैक बरामद किया गया है।