Crime News: अब लेनदेन करने वाली ऐप को ही कर लिया हैक, लाखों की ठगी
Jun 19, 2023, 18:40 IST
Cyber Crime: साइबर क्राइम के जड़े भारत में लगातार मजबूत होती जा रही हैं। साइबर क्राइम करने वालों के होंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब लेन देन करने वाली ऐप को ही हैक करने लगे हैं। आखिर इनसे बचा कैसे जाए। पता ही नहीं चलता की ये ठग कौनसा तरीका लेकर आने वाले हैं। Dainik Haryana News: #Paytm Hack(ब्यूरो): अभी तक इन पर कोई शिकंजा नहीं कसा जा रहा। तभी इनके होंसले इतने बुलंद हैं। मामला नवलगंज का है। यहां के रहने वाले यतेंद्र अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया की 19 तारीख को उसके पास मोबाइल पर 5 मैसेज आए और उसने खाता चैक किया तो उसके खाते से 61 हजार 600 रूपये की कटौती हो गई। Read Also: Today Funny Jokes: पति पत्नी का छगडा, दादा दादी की नोक झोंक जब इसकी जांच की गई तो 60 हजार रूपये बिहार के किसी सरवन कुमार के खाते में गए हैं और 1600 रूपये का रीचार्ज किया गया है। ये पैसे खाते से Paytm App के जरिए निकाले गए हैं। मौके पर साइबर सेल भी पहुंचा। पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शूरू कर दी है । साइबर क्राइम करने वालों के चंगुल में ना फंसे सावधान रहें सतर्क रहें। Read Also: International Yoga Day : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में सामाजिक क्षेत्र के उन्नायकों का भी योगदान किसी भी अनजान वयक्ति से अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझी ना करें।