Dainik Haryana News

Crime News: 4 जोड़ी जूतों के बदले 7 साल की जेल!

 
Crime News: 4 जोड़ी जूतों के बदले 7 साल की जेल!
Crime Update: आए दिन बहुत सी चोरी डकैती की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार चोरी की घटना बड़ी अजीबो गरीब है, जहां चार जोड़ी जूतों के लिए सात साल की सजा सुनाई गई। क्या आपने पहले कभी ऐसा सुना है कि बस चार जोड़ी जूतों की चोरी करने पर किसी चोर को जज साहब ने 7 साल की सजा सुनाई हो। इस घटना से जुड़ी पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारी खबर के अंत। Dainik Haryana News: #7 years in jail for 4 pairs of shoes(ब्यूरो): बहुत से युवा रास्ता भटक जाते हैं और अपराध का रास्ता चुन लेते हैं। देश में हर रोज बहुत सी छोटी बड़ी चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। मामला कोर्ट तक भी जाता है और जेल भी होती है। लेकिन क्या कभी सुना है 4 जोड़ी जूतों के बदले 7 साल की जेल। घटना हरियाणा के रेवाड़ी जिले की है, जहां रेवाड़ी में एक दूकानदार अपनी जूतों की दुकान पर बैठा था। अचानक से दो वयक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तथा दुकानदार को बन्दूक दिखाकर 4 जोड़ी जूते जिनकी कीमत 8 हजार रूपये थी, पैक करवाए और भाग गए। Read Also: Sawan : सावन के महीने में इन चीजों के दान से होती है धन की प्राप्ति इसके बाद दोनों ने शहर में एक और चोरी को अंजाम दिया। इसके बाद मामला थाने तक जा पहुंचा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों ही आरोपियों को कुछ घंटों बाद ही पकड़ लिया। पुलिस दवारा बताए जाने पर तीनी आरोपियों की पहचान काली उर्फ कालिया, दीपक उर्फ दीपू और बलवान उर्फ बल्लू के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपियों को साबूत तथा गवाहों के बयां पर गिरफ्तार कर लिया गया। Read Also: Haryana News : हरियाणा में बनने जा रहा एक और फोर लेन हाईवे, 300 किलोमीटर होगा लंबा इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेस किया गया जहां जज साहब ने आरोपियों को दोषी मानते हुए 7 साल की सजा तथा 41 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना ना देने पर 6 महिने की सजा में बढ़ोतरी और कर दी जाएगी। चार जोड़ी जूतों की कीमत चोरों को 7 साल की सजा से मिली।