Dainik Haryana News

Crime News : 132 करोड़ की एफेड्रिन ड्रग मामले में DRI की टीम ने चार आरोपितों को हैदराबाद से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया

 
Crime News : 132 करोड़ की एफेड्रिन ड्रग मामले में DRI की टीम ने चार आरोपितों को हैदराबाद से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया
DRI Team : एक अगस्त 2022 को डीआरआइ टीम(DRI Team) ने रादौर के बापौली में मुरलीधर फैक्ट्री में प्रतिबंधित 661 किलो ड्रग केमिकल एफेड्रिन पकड़ा था। जिसकी कीमत करीब 132 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस मामले में कुरुक्षेत्र के लाड़वा के होटल से मुंबई के केमिकल ट्रेडर मोहम्मद आजम व वफादार हुसैन को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था। Dainik Haryana News :#Crime News(ब्यूरो) : मुरलीधर फैक्ट्री में पकड़ी गई 132 करोड़ की एफेड्रिन ड्रग मामले में डीआरआइ की टीम ने चार आरोपितों को हैदराबाद से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। यह आरोपित उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के लाखनपुर निवासी अश्विनी कुमार, धर्मेंद्र कुमार पाठक, तेलंगना के चेराबल्ली के ईसी नगर निवासी मराम भानु कुमार व बिहार के सहरसा की भटराहा कालोनी निवासी दीपक भगत है। एफेड्रिन ड्रग मामले में भी इनके तार जुड़े हुए हैं। अधिवक्ता अजय शक्ति गोयल ने बताया कि चारों आरोपितों को जेएमआइसी सुमित कुमार सैनी की कोर्ट में पेश किया गया। READ ALSO :Aam Aadmi Party : बुडीण गांव के अनेकों लोगों ने आप पार्टी को दिया समर्थन इससे पहले इस केस में मुंबई के शिवाजी नगर रोड नंबर 14 के पदमानगर निवासी मोहम्मद आजम व ठाणे के तुर्भे गांव के सेक्टर 32 निवासी वफादार हुसैन, राजन, श्यामलाल, माडल टाउन सरनी चौक निवासी मोहित साहनी और हरबंसपुरा निवासी विजय कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह हुआ था केस :

READ MORE :Haryana Central University : शास्त्री इंडो-कैनेडियन इंस्टीट्यूट का सदस्य बना हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय एक अगस्त 2022 को डीआरआइ टीम(DRI Team) ने रादौर के बापौली में मुरलीधर फैक्ट्री में प्रतिबंधित 661 किलो ड्रग केमिकल एफेड्रिन पकड़ा था। जिसकी कीमत करीब 132 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस मामले में कुरुक्षेत्र के लाड़वा के होटल से मुंबई के केमिकल ट्रेडर मोहम्मद आजम व वफादार हुसैन को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपित अभी जेल में है।