Crime News : पत्नी के साथ गलत तरीके से यौन संबंध बनाने वाले बिजनेस मैन को 9 साल की सुनाई सजा, जानें पत्नी ने किस हरकत पर किया था केस
Dec 26, 2023, 11:11 IST
Chhattisgarh Crime News : देश में हर रोज रेप के केस और गलत तरीके से यौन संबंध बनाने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक बिजनेसमैन को गलत तरीके से यौन संबंध बनाने पर 9 साल की जेल हो गई है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं पूरा मामला। Dainik Haryana News,Business Man Nimish(ब्यूरो): विशाली नगर विधानसभा नेहरू नगर में रहने वाले बिजनेस मैन निमिष की शादी साल 2007 में हुई थी, जो अब 42 साल के हैं। उसने अपनी पत्नी को शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज के लिए पीड़ित करना शुरू कर दिया और साथ में गलत तरीके से यौन संबंध भी बनाने लगा। इस जुर्म में लड़के के परिवार वाले भी उसके साथ थे। इन सब चीजों से तंग होकर उसकी पत्नी साल 2016 में ही ससुराल को छोड़कर अपने मायके में रहने लगी और उसके पति पर केस कर दिया। READ ALSO :Ind vs Sa 1st Test Live: क्या सेंचुरियन में इतिहास रच पाएगी टीम इंडिया, आज से होने जा रहा आगाज