Crime News : दिल्ली एयरपोर्ट के पास इस होटल में चल रहा था ये काम, पुलिस ने मारा छापा
Dec 26, 2023, 19:01 IST
Delhi Crime News : दिल्ली में पुलिस ने कल एक होटल पर छापा मारा ह जो एयरपोर्ट के पास बताया जा रहा है। होटल का नाम एयरोसिटी बताया जा रहा है। आईए खबर में जानते हैं क्यों मारा छापा। Dainik Haryana News,Delhi Latest Crime News(New Delhi): शनिवार देर रात को पुलिस के पास जानकारी मिली कि एयरोसिटी स्थित होटल में कुछ अनैतिक गतिविधियां देखी गई है, ये सब सुनने के बाद पुलिस तुरंत ही एक्शन में आ गई और होटल पर तुरंत ही छापा मारने का काम किया। READ ALSO :Haryana News : अब हरियाणा में इस जगह से महज इतने किराये मेंसीधे खाटु श्याम छापामारी करने से पहले पुलिस ने एक टीम का गठन किया है। उसके बाद अचानक से छापा मारा और 5 लड़कियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दो लड़कियों की अभी भी तलाश जारी है। वहां जाने के बाद पता चला कि देह का व्यापार वहां किया जा रहा था।