Dainik Haryana News

Crime News : दिल्ली एयरपोर्ट के पास इस होटल में चल रहा था ये काम, पुलिस ने मारा छापा

 
Crime News : दिल्ली एयरपोर्ट के पास इस होटल में चल रहा था ये काम, पुलिस ने मारा छापा
Delhi Crime News : दिल्ली में पुलिस ने कल एक होटल पर छापा मारा ह जो एयरपोर्ट के पास बताया जा रहा है। होटल का नाम एयरोसिटी बताया जा रहा है। आईए खबर में जानते हैं क्यों मारा छापा। Dainik Haryana News,Delhi Latest Crime News(New Delhi): शनिवार देर रात को पुलिस के पास जानकारी मिली कि एयरोसिटी स्थित होटल में कुछ अनैतिक गतिविधियां देखी गई है, ये सब सुनने के बाद पुलिस तुरंत ही एक्शन में आ गई और होटल पर तुरंत ही छापा मारने का काम किया। READ ALSO :Haryana News : अब हरियाणा में इस जगह से महज इतने किराये मेंसीधे खाटु श्याम छापामारी करने से पहले पुलिस ने एक टीम का गठन किया है। उसके बाद अचानक से छापा मारा और 5 लड़कियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दो लड़कियों की अभी भी तलाश जारी है। वहां जाने के बाद पता चला कि देह का व्यापार वहां किया जा रहा था।

पुलिस ने ऐसे मारा छापा :

READ MORE :Ind vs Sa 1st Test Live: खराब शुरूआत के चलते भारत की हालत पहले दिन पतली सबसे पहले पुलिस ने एक टीम का गठन किया, फिर ग्राहक बनकर व्यापार करने वाले दलाल से संपर्क किया, दलाल ने जो भी जगह बताई पुलिस वहां पर पहुंची और मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।होटल के प्रबंधक को भी जांच में शामिल होने को कहा गया है।