Dainik Haryana News

Crime News: संत के भेष में लुटैरे नें दी घर में दस्तक 16 लाख लेकर फुरर हो गया

 
Crime News: संत के भेष में लुटैरे नें दी घर में दस्तक 16 लाख लेकर फुरर हो गया
Latest Update: यह पुरा मामला कोटा का है जहां एक वयक्ति नें बाबा(साधु) का वेश बनाकर 15 लाख रूपये से ज्यादा की एक परिवार से ठग लिए। पत्नी बार-बार गहने चोरी की बात कहती रही लेकिन पति ने एक नही सुनी पति खुद साधु के वेश में ठग को छोड़कर आया। कुछ भी अहसास नही हुआ। ठग की हर एक बात मानते रहे पति पत्नी। Dainik Haryana News: Kota Update(ब्यूरो): दरअसल आदर्श नगर में रहने वाले हरिओम मीणा आकाशवाणी में प्रोग्राम अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार के दिन हरिओम मीणा एक साधु को अपने साथ बाइक पर बैठा लिया, सुबह-सुबह बाजार से सब्जी लेने गए थे। साधु ने रास्ते मे हाथ कर बस स्टैंड तक छोड़ने को कहा। हरिओम का बेटा कोमा मे चल रहा है। जिसकी वजह से घर में परेशानी चल रही है। हर एक साधु संत का आशीर्वाद लेते हैं ताकि उनकी बेटे की हालत में कुछ सुधार आ सके। इसी के चलते साधु को घर लेकर गए, साधु ने चाय पीने की बात कही। मीणा साधु को अपने घर ले आया और पत्नी से चाय बनाने की बात कही। Read Also: Business Idea: 10 हजार रूपये लगाओ हर रोज 1000 रूपये आसानी से कमाएं साधु ने हरिओम मीणा का हाथ देख परिवार में किसी प्रकार की समस्या बताई। हरिओम साधु की हर एक बात मानने लगा। साधु ने चाय पीने से मना कर दिया और मीणा के बेटे के कष्ट मे होने की बात कही। इसके बाद साधु ने हरिओम मीणा उनकी पत्नी हंसो और 2 बहुओं को अपने पास बैठा लिया और कहा की 4 लोगों से ज्यादा यहां कोई नहीं आना चाहिए। साधु ने धीरे-धीरे सभी जानकारी परिवार से पुछ ली। इसके बाद चावल के दाने मंगवाए और अपनी मुट्ठी में बद करके खोला तो चावल के साथ गेंहू के दाने भी निकले। साधु ने एक लाख रूपये देने की बात कही और बेटे को ठीक करने की बात कही। हंसो ने कहा की क्यों दे एक लाख रूपये ठीक होने के बाद दे देंगे। इसके बाद साधु ने कुछ पानी के छींटे उठाए और हंसो को भी होस नही रहा। Read Also:Investment Ideas : इंवेस्टमेंट करते समय ध्यान रखें ये बातें, वरना हो सकता है नुकसान इसके बाद साधु ने गहने मंगवाए दोनों बहुओं और हंसो ने अपने गहने निकाल कर दे दिए। साधु ने गहने एक छोटे बैग में डाले और हंसो के दुपट्टे में बांध दिया। बेटे पर से 5 बार फैर गहनों की पोटली को अलमारी में रखने को कहा। जब हंसो गहने रखने गई तो उसका सम्मोहन टुट गया, उसने देखा की गहने पोटली मे नही है। हंसो ने इसका विरोध किया साधु से कहा तो साधु ने कहा की मुझपर सक मत करो वराना तुम्हारे बेटे के लिए अच्छा नही होगा। हंसो बार-बार कहती रही गहने गायब है लेकिन किसी ने उसकी बात नही मानी। साधु ने वापस छोड़ने की बात कही, पति ने बाबा को चौराहे पर ही छोड़ दिया । Read Also: crime : आज ही हटा दें अपने फोन से ये 10 ऐप, ले सकते हैं जान! हंसो ने भतीजे को गहनों के बारे में कहा तो भतीजे ने गहने देखे। गहने गायब थे। वो तुरंत पुलिस के पास गए। पुलिस ने गहनों को गायब पाया। दोनों बहुओं और हंसो को मिलाकर लगभग 16 लाख के गहने गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।