Attack on Ship : भारतीय तट के पास इजरायल से जुड़े व्यापारी जहाज पर हमला, जानें क्यों हुआ हमला
Dec 23, 2023, 18:18 IST
Attack on Israeli Ship : ताजा अपडेट के अनुसान जानकारी मिल रही है कि भारतीय तट के पास इजरायल से जुड़े जहाज पर हमला हुआ है। घटना स्थल पर इंडियन नेवी पहुंची है और घटना का जायजा लिया जा रहा है। Dainik Haryana News,Attack on Israeli Ship Update(चंडीगढ़): हिंद महासागर( Indian Ocean) में इजरायल से संबंधित जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है, ऐसे में जानकारी मिल रही है कि जहाज पर कोई नुकसान नहीं देखा गया है और यह जहाज इजरायल से है जो गुजरात के वेरावल से 200 मील दूर दक्षिण पश्चिम में एक जहाज पर हमले में अनक्रूड एरियल सिस्टम शामिल था. READ ALSO :Haryana Police Constable Recruitment : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, चेक करें अपने सेंटर का नाम ब्रिटेन सेना के सूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड( united kingdom maritime trade) के अनुसार बताया जा रहा है कि इस जहाज में आग लग गई और दोनों संगठनों ने यह जानकारी भी दी है कि लाइबेरिया के झडे वाला जहाज रासायनिक उत्पाद टैंकर था और इसका संबंध इजरायल से था।