Dainik Haryana News

Crime News: पहले पैसे देकर लालच दिया फिर लगाया लाखों का चुना

 
Crime News: पहले पैसे देकर लालच दिया फिर लगाया लाखों का चुना
Cyber Crime: भाई आजकल बहुत ठग इसी फिराक मे रहते है कि कब कोई उनके बली का बकरा बनेगा। आजकल ठग भोले भाले लोगों को चुटकियों में चुना लगा देते हैं आए दिन बहुत से मामले पुलिस के सामने आते हैं । लेकिन पुलिस के हाथ भी कुछ खास नहीं लगता ये साइबर ठग हर एक चीज फैक इस्तेमाल करते हैं। Dainik Haryana News: #Crime Update(ब्यूरो): इसलिए पकड़ में नही आते। इस बार इन ठगों ने हजारों का लालच देकर लाखों रूपये ठग लिए। ठगों ने पिडित को फोन कर Crypto Crunchy पर पैसे लगाकर भारी मुनाफे का लालच दिया। घटना पश्चिम बंगाल की है। पीड़ित वयक्ति को भरोसा दिलाने के लिए कुछ पैसे भी दिए गए। और वयक्ति ठगों की बातों मे आ गया। इसकी शुरुआत होती है WhatsApp पर YouTube के दो लिंकों से साथ में लिखा था एक Like के 50 रूपये मिलेंगे। पीड़ित ने Video Like की और उसे 100 रूपये मिले। Read Also: Car Purchase Tips : कार लेने से पहले जान लें ये 3 बातें, इतने पैसे की हो जाएगी बचत इसके बाद शुरू हुआ ठगी का असली खेल। ठग ने 30% के कमीशन के साथ Crypto Crunchy में Investment करने को कहा और पीड़ित ने बात मानते हुए 1000 रूपये का इनवेस्टमेंट किया और उसे 1300 रूपये कुछ घंटों बाद ही मिल गए। इसके बाद पीड़ित ने पैसे कमाने के लालच में आकर पहले 30 हजार फिस 1.5 लाख और इसके बाद 3 लाख रूपये भेज खड़ा हुआ। लेकिन एक रूपया भी वापस नहीं आया फायदा तो दुर की बात है। Read Also: Cyber Crime: ना कोई मेसेज ना ओटीपी खाता हो रहा खाली वयक्ति समझ गया वो लुट चुका है। पीड़ित ने मामला पुलिस मे दर्ज करवाया। आप भी किसी प्रकार के लालच में ना पड़े और ठगी से बचें। अगर लालच में आए तो समझो चुना लगा।