Dainik Haryana News

Crime News: आनलाइन लोन ने उजाड़ दिया एक हंसता खेलता परिवार, गंवानी पड़ी जान

 
Crime News: आनलाइन लोन ने उजाड़ दिया एक हंसता खेलता परिवार, गंवानी पड़ी जान
Online Crime: आजकल लूट खसोट बहुत चल रही है। सब कुछ आनलाइन होने लगा है,जैसे जैसे डिजिटल का दौर बढ़ रहा है वैही साईबर क्राइम करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जिसमें एक एप लोन ने पुरे परिवार की जान लेली। Dainik Haryana News: #Cyber Crime(चंडीगढ): आजकल बहुत सी ऐसी ऐप दिखाई जाती हैं जो आपको तुरंत लोन देती हैं। लेकिन इनके पिछे का सच क्या होता है कोई नहीं जानता। इन ऐप के पिछे किसका सैतानी दिमाग छुपा होता है, इसके बारे में कुछ पता नहीं होता, अगर आप एक बार इनके चंगुल में फस गए तो निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा खतरनाक मामला मध्यप्रदेश के भोपाल में देखने को मिला। ऐप लोन ने 4 लोगों की जान लेली। क्या था पुरा मामला जानने के लिए बनें रहे हमारी खबर के अंत तक। Read Also: Success Story: कबाड़ से खड़ी कर दी करोड़ों की सलतनत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक वयक्ति नें कहीं से ऐड देखी। जिसमें ऐप के माध्यम से लोन लेने का प्रावधान था। वयक्ति ऐप लोन(App Loan) के जाल में फस गया और उसने लोन ले लिया। इसके बाद वयक्ति से शुरू हुआ लोन रिकवरी का काम। बताया जाता है कि ऐप लोन देने वालों ने वयक्ति और उसके परिवार को लोन के पैसे चुकाने के लिए इस कदर तक बेबस कर दिया की वयक्ति को अपने पुरे परिवार के साथ आत्महत्या करनी पड़ी। परिवार में 8 साल का बेटा 3 साल की बेटी पति और पत्नी हैं। दोस्तो आजकल बहुत से तरीके चोरों ने अपनाए हुए हैं। Read Also: Haryana News: हरियाणा के लिए आपदा कोष से 216.80 करोड़ रुपए जारी  आए दिन इनके चंगुल में कोई ना कोई फस ही जाता है। अगर कोई इनके जाल में फसा तो समझो यां तो उसे अपनी मेहनत की कमाई गंवा देगा यां फिर इस परिवार की तरह अपनी जान भी खोनी पड़ सकती है। इसलिए पहले से ही सावधान रहें। किसी अनजान वयक्ति के बहकावे में ना आएं तथा अपनी किसी प्रकार की जानकारी ना दें। ऐप लोन के चक्कर में ना पड़े।