Dainik Haryana News

Crime News : खाने में मिलाया रबर और गंदगी, कैमरे में कैद हुई सारी हरकत

 
Crime News : खाने में मिलाया रबर और गंदगी, कैमरे में कैद हुई सारी हरकत
Latest Update : फेक्ट्री में तैयार होने वाला खाना हम खाते हैं और ये सोचते हैं कि पूरी तरह से साफ होगा। हाल ही में एक कैमरे में कैद वीडियो सामने आया है जिसमें खाने में रबर और गंदगी मिलाई जा रही है। Dainik Haryana News,Crime News(चंडीगढ़): अगर आप कहीं बार रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जाते हैं तो ये खबर आपके काम की है। हमें कभी भी ज्यादा साफ भोजन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। हाल ही में एक वीडियो सामने आई है जो ब्रिटेन की एक कंपनी की है जिसमें एक स्ट्रीट रेस्ंतरा की रसोई में खाने के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।38 साल के गैरी जेन्स वॉर्सेस्टरशायर के इवेशम में हार्वे एंड ब्रॉकलेस फाइन फूड कंपनी में अकेले काम करते समय जानबूझकर खाने में रबर और गंदगी मिलाते नजर आए हैं। READ ALSO :Increase Brain Power Tips: दिमाग की पावर को बढ़ाना है तो अपनाए ये आदतें पूरी हरकत कैमरे में कैद हुई है। वहां से कंपनी को इस बात की सूचना दी जाती है और 28 अक्टूबर को दर्जनों प्रोडक्ट को कंटैमिनेट किया गया है। उस प्रोडक्ट में जानबूझकर रबर और भी बहुत सी गंदी चीजों को मिलाया गया है। जेन्स ने उस दिन रात तक काम किया था और अगले दिन भी काम करने के लिए पूरी जिम्मेदारी उसके पास ही था। कर्मचारी की इस हरकत को कैमरे में कैद किया गया और पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई। इस सख्श को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे भोजन की भी जांच कर ली गई है। पकड़े जाने के बाद उस व्यक्ति ने इसके लिए मान भी लिया है। उसे इस हरकत की वजह से 33 महीने की जेल हुई है। कंपनी के लिए ये एक बहुत बड़ चुनौती थी क्योंकि ऐसा खाना खाकर किसी की जान भी जा सकती थी। READ MORE :China News : चीन की परमाणु पनडुब्बी हादसे का शिकार, 55 लोगों की मौत