Dainik Haryana News

Cyber Crime: ठगी का एक और तरीका आया सामने, सावधान रहें खाते हो रहे खाली

 
Cyber Crime: ठगी का एक और तरीका आया सामने, सावधान रहें खाते हो रहे खाली
Crime News: आजकल डिजिटल का जमाना है। हर कोई पैसे के लेन देन के लिए अधिकतर डिजिटल का इस्तेमाल ही करता है। लेकिन इसके साथ आए इससे जुड़े खतरे। साइबर क्राइम (Cyber Crime)जो ऐसा क्राइम है जिसमें आपका खाता खाली हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता। साइबर ठग एक के बाद एक तरीके निकालकर लाते हैं और लोगों को ठग लेते हैं। एक और ठगी का नया मामला सामने आया है। Dainik Haryana News: Froad Case(ब्यूरो): आजकल इंडियन आर्मी का हवाला देकर लोगों से ठगी हो रही है खाते खाली हो रहे हैं। धोखेबाज आम आदमी को फोन पर यां किसी वेबसाइट पर सस्ता आफर देकर लोगों को ललचा रहे हैं और एक बार लालच में फंसे तो समझो खाता खाली। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। खोवा गली के रहने वाले राकेश डोढी का। राकेश कागज का कारोबार करते हैं। 11 अक्तूबर को फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वो इंडियन आर्मी से बोल रहा है, आर्मी को कागज की जरूरत है। Read Also: Honda लॉन्च करने जा रही 3 दमदार कार, कीमत भी इतनी आप कागज की खेप भेज दिजिए। राकेश ने कागज की खेप भिजवा दी। इसके कुछ ही देर बाद कुनाल चौधरी नाम के वयक्ति का फोन आया और उसने सिक्योरिटी के रूप में मनी जमा कराने की बात कही। इसके बाद राकेश ने जालसाज के खाते में 1 लाख 83 हजार 502 रूपये भेज दिए। इसके इलावा कुछ और पैसा भी ऐप के जरिए भिजवाए गए। इसके बाद भेजे गए कागज भी किसी ने नहीं लिए। Read Also: Lunar Eclipse 2023:इस दिन लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल के बारे में राकेश को अब सारी बात समझ आ चुकी थी कि उसे चुना लग चुका है। राकेश ने इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है।