Dainik Haryana News

Cyber Crime: ठगी का नया तरीका बिन मंगवाए ही आ रहे कूरियर

 
Cyber Crime: ठगी का नया तरीका बिन मंगवाए ही आ रहे कूरियर
Fake Couriers: आप सोच भी नहीं सकते आज कल ऐसे-ऐसे ठगी के तरीके अपनाए जा रहै हैं, जिसके चक्कर में फँसकर बहुत से लोग लुट चुके हैं। साइबर क्राइम अपना फन लगातार फैलाता जा रहा है। आए दिन बहुत से चोरी ठगी के मामले सामने आ रहे। Dainik Haryana News: #Crime update(ब्यूरो): अब ठगी का एक और तरीका सामने आ रहा है लोगों के पास Blue Dart और FedEx से बिन मंगवाए ही कूरियर आ रहै हैं। लेकिन इसके पिछे जो ठगी का करोबार चल रहा है, क्या आप उसकी सच्चाई जानते हैं। अब साइबर ठग आपसे पैसे निकलवाने के लिए कोई फोन काल OTP यां फिर खाते से पैसे निकालने का जोखिम नहीं उठाते अब तो एक नया तरीका खोजा है। साइबर ठग का नया तरीका है कूरियर कंपनी के जरिए आपको ठगना। अरबपति नितिन कामथ जो जेरोधा के को- फाउंडर है, बताया की अब ये ठग लोगों के पास कूरियर भेज डरा धमका कर पैसे एंठने में लगे हैं। Read Also: 4 most expensive ships in the world: 4 दूनिया के सबसे महंगे जहाज जो समा गए समंदर की गहराइयों में नितिन कामथ ने अपने एक जानकार के साथ इस प्रकार की घटना के बारे में बताया और कहा की आपका एक कूरियर आया है जो पुलिस ने पकड़ लिया और उसमें ड्रगस पाया गया। उसका जानकार घबरा गया कयोंकि उसने कुछ Online Order किया था। जिसके बाद एक वयक्ति ने पुलिस कर्मी बनकर उसके जानकार को विडियो काल किया और कुछ लैटर टाइप दिखाया तथा उसके साथ अपना आधार कार्ड सेयर किया। पुलिस कर्मी ने उसके जानकार को इस मामले से बचाने के लिए पैसे मांगे। घबराहट में उसके जानकार ने पैसे भेज दिए। ऐसे ही लोगों को साइबर ठग निशाना बनाते हैं जो घबरा जाते हैं। नितिन कामथ ने बताया की अगर आपके पास भी इस प्रकार कोई काल आए तो घबराएं नहीं, सुजबुझ से काम ले और कह दें। Read Also: Dosi Hills : डोसी की पहाड़ियों में बनने जा रहा रोप वे इस बारे में आप मेरे वकील से बात करें। आए दिन ठग बहुत से लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। जो लोग घबरा जाते हैं वो इनका शिकार हो जाते हैं और जो लोग हिम्मत से काम लेते हैं वो बच जाते हैं। अगर आपने कुछ ऐसा काम किया ही नही तो फिर घबराना कैसा। सावधान रहें सतर्क रहें और अपने मेहनत की कमाई किसी को यूंही ना ले जाने दें.