Cyber Crime News: अगर आप भी हो जाएं साइबर क्राइम का शिकार तो तुरंत करें ये काम, पैसे होंगे वापस
Nov 10, 2023, 17:10 IST
Lucknow Cyber Crime News: आजकल जिस हिसाब से साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है उतनी स्पीड से तो ट्रेन भी नहीं चलती। आए दिन नए-नए मामले साइबर चोरी के सामने आते रहते हैं, लेकिन अब पुलिस ने इसपर अपना सिकंजा कसना शुरू कर दिया है। Dainik Haryana News: Cyber Crime Update(नई दिल्ली): अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतें तो आपका कटा हुआ पैसा भी वापस आ सकता है। पुलिस ने एक ऐसा ही कारनामा कर दिखाया जिसमें एक युवक के खाते से 2.50 लाख रूपये चोरों ने उड़ा लिए थे, पुलिस को तुरंत सुचना मिलते ही पैसे वयक्ति के खाते में वापस ले आए। अगर आपके साथ भी घटे ये दुर्घटना तो तुरंत करना होगा ये काम। साइबर क्राइम नाम में ही चालाकी छुपी है। आपको लालच देकर यां किसी और तरीके से ठग अपने जाल में फांस लेते हैं और खाता खाली कर देते हैं। Read Also: Hummingbirds Can Fly Backwards : दुनिया का एकमात्र ऐसा पक्षी जो उड़ता है पीछे की और से लखनऊ में Telegram के माध्यम से ऑनलाइन ट्रैंडिंग के जाल में फंसाकर 2.50 लाख की ठगी कर ली। साइबर क्राइम टीम ने खाते से कटे हुए 2.50 लाख रूपये वापस पीड़ित के खाते में ला दिए।