Dainik Haryana News

Cyber Crime: अनजान लिंक पर क्लिक करते ही लग गई लाखों की चपत

 
Cyber Crime: अनजान लिंक पर क्लिक करते ही लग गई लाखों की चपत
Crime News: साइबर क्राइम करने वालों के होंसले इतने बढ़ चुके हैं कि मानों उन्हें पकड़े जाने का डर ही ना हो। अलग-अलग तरीके से लोगों को ठग रहे हैं। ऐसी एक घटना का शिकार हुआ गांव समचाना निवासी राजेश, जिसके पास साइबर क्राइम करने वालों नें मैसेज भेजा की उसका SBI YONO बैंक अकाउंट ब्लाक हो चुका है।     Dainik Haryana News: Crime Update: SBI YONO बैंक अकाउंट को चालु रखने के लिए उसके पास एक लिंक भेजा गया तथा राजेश को खाते से पैन कार्ड लिंक करने के लिए कहा गया। राजेश नें जैसे ही लिंक पर क्लिक किया उसके पास एक OTP आया राजेश नें वो भी भर दिया।     जिसके बाद राजेश के खाते से 24 हजार 990 रूपये कट गए। राजेश को धोखाधड़ी का पता चला तो उसने तुरंत बैंक अकाउंट की डिटेल्स चैक की जिसमें पता चला की खाते से 1 लाख रुपये का Flipkart पर भुगतान किया गया है।   Read Also: Cyber Crime: साइबर ठगों नें नए तरीके से WhatsApp के माध्यम से ठगे लाखों रूपये   राजेश ने इसकी जानकारी तुरंत ही नजदीक थाने में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शूरू कर दी।   NOTE: आप सब भी ऐसे साइबर ठगों से बचकर रहें। किसी अनजान आदमी को अपनी कोई भी जानकारी नं दें। तथा QR कोड से पैसे भेजते समय सतर्कता का परिचय दे. वैसे ही WhatsApp पर परिजनों की फोटो देख पैसे नं भेजें, वरना अगला शिकार आप भी हो सकते हैं। धन्यवाद।