Dainik Haryana News

Cyber crime: आजकल ये तरीके अपना रहे साइबर ठग

 
Cyber crime: आजकल ये तरीके अपना रहे साइबर ठग
Crime News: क्या आपको साइबर क्राइम के बारें में आपको जानकारी है। आजकल चोर चोरी करने के लिए किसी से मारपिट, ताला तोड़ना यां दिवार कुदना बहुत कम ही करता है। चोर आपके खातों पर सेंध लगाता है और मौका मिलते ही उसे खाली कर देता है। इसके बाद ना आप कुछ कर पाते हैं और ना ही पुलिस कुछ कर पाती है। Dainik Haryana News: Breaking Crime News(ब्यूरो): साइबर क्राइम करने वाले नए-नए तरीके अपनाते हैं। जिनके बारे में लोगों को जानकारी हो जाती है उस तरीके को छोड़ कोई नया तरीका अपनाते हैं। अब खाता खाली करने के लिए कोई OTP नहीं आता। आज हम आपको साइबर क्राइम से जुड़े कुछ ऐसे तरोके बताने जा रहे हैं जिनकी जानकारी यदि आपको होगी तो आप ठगी से बच सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

1. UPI रिफंड स्कैम

कल 5 रूपये की ट्रांजैक्शन भी UPI से होने लगी है। इसी बात का फायदा उठाकर साइबर ठग सेंध लगाते हैं । पेमेंट करते समय अच्छे रिफंड का लालच देकर आपका खाता खाली कर देते हैं। इसलिए रिफंड के चकर में ना पड़े। Read Also: Farmer Loan : देशभर में 16 करोड़ किसानों पर है इतने लाख करोड़ रूपये का कर्ज, दो राज्य सबसे आगे

2. फैक डिलीवरी स्कैम

ठग आपको ललचाने के लिए प्रोडकट पर अच्छी छुट का लालच देते हैं। और फिर ठग लेते हैं।

3. फेक मैसेज स्कैम

आजकल ठग WhatsApp पर मैसेज भेज कहते हैं कि आपने यदि इस नंबर पर काल कर सत्यापन नहीं दिया तो आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। अगर आप चाल में फंसे तो समझो खाता खाली। Read Also: Urfi Javed: उर्फी जावेद के फोन वाली ड्रेस देख, बजने लगी दिल की घंटी

4. फेक OTP सकैम

आजकल ठग आपके पास फैक ओटीपी भेजता है और पिन मेलर की जानकारी मांगता है। अगर आप उसकी चाल में फंस जाते हैं तो ठगी पक्की है। दोस्तो बढ़ती तकनीकी के साथ चोरी भी हाइटैक होने लगी हैं। इसलिए आनलाइन कोई भी लेन देन करते समय सतर्क रहें और अपनी मेहनत की कमाई किसी और को ना ठगने दें।