Cyber Crime: सस्ती Fortuner कार के चक्कर में डाक्टर से ठगे गए लाखों
Nov 26, 2023, 14:58 IST
Crime News: आजकल चरों को आपसे पैसे लुटने के लिए मारने पिटने की की जरूरत नहीं है, बस आपको बहकाने की जरूरत है। जैसे ही आप सामने वाले की बातों में उलझते हैं समझो आपको चुना लग गया। ऐसा ही हुआ एक डाक्टर के साथ जिसे ठगों ने सस्ती कार दिलाने के झांसे में फंसाकर लाखों रूपये ठग लिए। Dainik Haryana News: Cyber Fraud(चंडीगढ़): आए दिन साइबर फ्राड के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। अब एक डाक्टर को Facebook से साइबर ठगों ने चुना लगा दिया। 52 साल के डाक्टर प्रभात ने Facebook पर एक पोस्ट देखा, जिसमें बैंक दवारा डिफाल्टर की जब्त की गई पर्पटी और कार को लिस्टेड किया गया था। जहां दिखाया गया था की fortuner E4 महज 19 लाख में मिल रही है, जिसकी कीमत आज 40 लाख के करीब है। डाक्टर साहब इतनी सस्ती Fortuner देख बहक गए। डाक्टर ने दिए नंवर पर काल किया तो सामने वाले ने काल उठाकर बताया की वो सोलापुर बैंक से क्रेडिट मैनेजर बोल रहा है। Read Also: Viral News : 65 साल के व्यक्ति ने पहली कलास में लिया दाखिला, वजह जान हो जाएंगे हैरान