Dainik Haryana News

Fact 420: जानिए, धोखाधडी करने वालों को कहा जाता है , 420 क्या इसके पीछे का सच

 
Fact 420: जानिए, धोखाधडी करने वालों को कहा जाता है , 420 क्या इसके पीछे का सच
Dainik Haryana News: Fact 420 : ये 420 शब्द आया कहां से है । धोखेबाज और जालसाजों के लिए इसका इस्तेमाल क्यों करते हैं । इनके लिए कोई और शब्द का प्रयोग क्यों नहीं करते ।   यह शब्द इतना बदनाम हो चुका है, यदि हम किसी को 420 बोल दें तो सामने वाला समझ जाएगा । किसी को 420 कहना एक किस्म का धोखेबाज कहने के समान है । दरअसल यह एक नंबर ही नहीं   Read Also: Brain Stroke Cause : ब्रेन स्ट्रोक का कारण बनती हैं ये 3 तीन चीज, आज ही करें परहेज   पूरा का पूरा कानून है । यह शब्द आया कहां से है, क्यो 420 शब्द इतना बदनाम हो चुका है । आईए जाने इस 420 के बारे में, 420 भारतीय दंड संहिता की एक धारा है । जो धोखेबाजी, जालसाजी, बेईमानी करने पर लगाई जाती है । इसलिए जब कोई धोखेबाजी, बेईमानी करता है, तो उसे लोग 420 कहने लगते हैं ।   Read More: Diabetes Control Tips : शुगर को कंट्रोल करते हैं ये 4 पत्ते, रोजाना करें सेवन   धारा में साफ- साफ लिखा होता है कि 420 धोखेबाजी,जालसाजी से जुड़ा है । यदि कोई इस धारा के तहत दोसी पाया जाता है, तो उसे 7 साल की सजा हो सकती है । जुरमाना भी लग सकता है । धारा 420 भारी अपराध में आता है । ऐसा करने वालों को आसानी से जमानत भी नहीं मिलती ।     धारा 420 लगती कैसे है     यह उन लोगों पर लगायी जाती है, जो दूसरों के साथ धोखेबाजी, करते हैं । धोखे से किसी की संपति को हडप लेते हैं, तथा जालसाजी करते हैं, यां ऐसा करने में किसी की मदद भी करते हैं । इसलिए धारा 420 से बचकर रहें ।