Dainik Haryana News

Haryana News: हरियाणा में जहर देकर गायों को मारने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा

 
Haryana News: हरियाणा में जहर देकर गायों को मारने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा
Dainik haryana News Karnal News: हरियाणा के करनाल जिले में कई महिने पहले फोसगढ की गौशाला मे 40 से 50 गायों के मरने की खबर पुलिस को दी गई थी ।     जिसके बाद अब पुलिस के हाथ कामयाबी लगी । पुलिस ने जहर देकर गायों को मारने वाले 4 आरोपियों को पकड़ा है । पुलिस ने बताया की सल्फास (Sulfas) नामक जहर देकर गायों को मारा गया।   Read Also:Haryana News: हरियाणा में स्वास्थय विभाग के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, इस जिले में पकड़ा गया अवैध लिंग जांच गिरोह   जिसके बाद गो तसकर गायों की खाल और हड्डियों को बेचकर पैसे कमाते थे। पुलिसने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा है । तथा आगे की कार्यवाही शूरू कर दी है ।