Dainik Haryana News

Manipur Viral Video New Update: मणिपुर में 4 मई को कैसे रची गई दुनिया को शर्मसार करने वाली साजिश

 
Manipur Viral Video New Update: मणिपुर में 4 मई को कैसे रची गई दुनिया को शर्मसार करने वाली साजिश
Manipur Viral Video: हालहि में वीडियो है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मंणिपुर की दरिंदगी(The Horrors of Manipur)  को बयां कर रहा है। एक ऐसा वीडियो जिसमें इंसानियत मर चुकी है, दरिंदगी के चहरे ही नजर आ रही है। वीडियो पुराना है लेकिन जैसे ही वायरल हुआ पुरे देश को गुस्से से भर दिया। Dainik Haryana News: #Manipur 4 May Viral Video(ब्यूरो):  वीडियो में दो महिलाओं को दूसरे समाज की महिलाओं को एक दूसरे समाज के लोग नग्न कर सड़कों पर घसीटते नजर आ रहे हैं और महिलाओं को छुते नजर आ रहे हैं। जिसने भी इसे देखा उसके गुस्से का ठिकाना नहीं रहा। पुरा देश शर्म से झुक गया। ह्रदय पशीज गया। हर एक की जुबान से सख्त कारवाई की मांग उठने लगी। वीडियो में तस्वीरों में 20 से ज्यादा लोग उन दो महिलाओं के साथ ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम देते नजर आए। लेकिन किसी ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई। Read Also: Eng vs Aus Fourth Test: चौथे मैच का दूसरा दिन रहा इंग्लैंड के नाम मणिपुर से लगातार आग लगाने और मारपीट का वीडियो सामने आ रहे थे। लेकिन जैसे ही बुधवार को मणिपुर का ये वीडियो सामने आया, पुरे देश को अंदर तक झंझोर के रख दिया। मणिपुर में तीन मई को हिंसा शुरू हुई और हजारों की भीड़ ने गांव पर हमला किया। हत्याएं हुई रेप हुए। इस भीड़ से 2 महिला अपनी जान बचाकर भागी। घटना मणिपुर के ओवल जिले की है जहां मैतई की संख्या ज्यादा है। जून में इस घटना की एफआईआर होती है, और दो महीने बाद वीडियो वायरल होने के बाद इस पर एक्शन लिया जाता है। Read Also: UP में प्रोपर्टी की Power of Attorney पर लगेगा इतना पैसा एक मुख्य आरोपी को पकड़ लिया जाता है जिसका नाम फैरूम हैरादास है जिसने वीडियो में हरी रंग की टी सर्ट और लाल रंग की निक्कर पहन रखी थी। सवाल इस बात पर भी उठने शुरू हो चुके हैं हिंसा 4 मई की है तो इस पर एक्शन अब वीडियो वायरल होने के बाद लिया जा रहा है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। लोगों का ऐसा कहना है कि अगर ये वीडियो वायरल नहीं होता तो आरोपी सरेआम खुले घुमते रहते। आखिर इसका जिम्मेदार कौन। यह किसी और के साथ भी हो सकता है। Read Also: Skin Care : रात में चेहरे पर ऐसे लगा लें एलोवेरा जेल, फूल की तरह चमकेगी त्वचा  140 करोड़ भारतीय आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग उठा रहे हैं। आपके हिसाब से आरोपियों को क्या सजा मिलनी चाहिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं।