Dainik Haryana News

Murder of Atiq Ahmed: अतीक अहमद की हत्या के बाद खड़ा हुआ एक बड़ा सवाल!

 
Murder of Atiq Ahmed: अतीक अहमद की हत्या के बाद खड़ा हुआ एक बड़ा सवाल!
UP Update: रैगुलर चैकअप कराने के लिए अतीक अहमद और उनके भाई की रिपोर्टर के भैस मे आए 3 लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या करदी। जिसके बाद एक सवाल उठ खड़ा हुआ कि पुलिस ने उन तीनों पर फायरिंग क्यों नहीं की, पुलिस ने इसका जवाब भी दिया है। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारी खबर के अंत तक।   Dainik Haryana News: #Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और उनके भाई की हत्या पुलिस की मौजूदगी में कर दी गई। पुलिस ने अतीक अहमद और उनके भाई को मारने वालों पर एक भी गोली नही चलाई। तीनों आरोपियों को पुलिस ने मौक पर ही गिरफ्तार कर लिया। लेकिन सवाल यह उठा आखिर क्यों पुलिस ने 3 आरोपियों पर गोलियां नही चलाई।   अतीक अहमद को पहली गोली मारी गई तथा उसके बाद उनके भाई को गोली मारी गई। मिडिया कर्मी बनकर आए 3 लोगों ने एक दम से गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जिसके बाद किसी को कुछ समझ नही आया की ये क्या हो रहा है। Read Also: IPL History: आईपीएल इतिहास की टाप ओपनिंग पार्टनरशिप, तथा सबसे सफल रन चेस ना पुलिस को और ना मिडिया को। अचानक से हुए इस हमले में पुलिस को रिएक्सन करने का समय ही नहीं मिला। लगभग 22 सेकेंड तक गोलियां चली। जब तक पुलिस कुछ हरकत करती तब तक तीनों ही आरोपी अपनी पिस्तौल जमीन पर फेंक हाथ ऊपर खड़े करके नारे लगाने लगे।   जब तक मीडिया कर्मियों ने अपने कैमरे संभाले तब देखा की अतीक अहमद और उनका भाई जमीन पर पड़े हैं। सब कुछ इतना जल्दी हुआ की पुलिस तो क्या मिडिया तक को रिकार्ड करने का होस नहीं रहा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ जीप में बैठा लिया। Read Also: Business Ideas : महज ही निवेश में घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, हर माह होगी लाखों की कमाई तथा कुछ एक रिटायर आफिसर्स का कहना है कि यदि इनको यहीं मार दिया जाता तो पता नहीं चल पाता की इनके पिछे कोन है। पुलिस का कहना है कि सब कुछ इतना जल्दी हुआ की उन्हे रिएक्ट करने का समय ही नहीं मिला। जब तक पुलिस कोई हरकत में आती तब तक तीनों ही आरोपी अपने हथियार जमीन पर फैंक हाथ ऊपर खड़े करके नारे लगाने लगे DISCLAIMER Dainik Haryana News: इस बात की पुष्टि नहीं करता।