Dainik Haryana News

Railway Station : रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चार्ज करने वाले हो जाएं सावधान

 
Railway Station : रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चार्ज करने वाले हो जाएं सावधान
Indian Railway : हम ट्रेन में भी उसे चार्ज कर लेते हैं और रेलवे स्टेशन पर भी चार्ज करते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कभी भी हमें रेलवे स्टेशन पर अपना फोन चार्ज नहीं करना चाहिए। आप सोच रहे होंगे के ऐसा क्यों? आइए खबर में बताते हैं कि क्यों। Dainik Haryana News : Phone Hackers (नई दिल्ली): हर रोज लाखों लोग इंडियन रेल में सफर करते हैं। उनमें से कुछ अच्छे लोग भी होते हैं और कुछ धोखाधड़ी वाले लोग भी होते हैं। परंतु हमें नहीं पता चलता कि कौन कैसा है। ऐसे में जब हम रेलवे स्टेशन पर होते हैं तो कई बार फोन की बैटरी खत्म हो जाती है। हम ट्रेन में भी उसे चार्ज कर लेते हैं और रेलवे स्टेशन पर भी चार्ज करते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कभी भी हमें रेलवे स्टेशन पर अपना फोन चार्ज नहीं करना चाहिए। आप सोच रहे होंगे के ऐसा क्यों? आइए खबर में बताते हैं कि क्यों। READ ALSO: State Government : इन 4 राज्यों की सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, आप भी जानें

हैक हो रहा डेटा(hacking data) :

एफबीआई ने अपने यूजर्स को बताते हुए कहा है कि रेलवे स्टेशन पर या किसी भी बाजर में हमें किसी भी चार्जर या प्लग से अपना फोन नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसे में हैकर्स आपके फोन को हैक कर सकते हैं। इसलिए जब भी आप कहीं बाहर जाते हैं तो अपना पावर बैंक अपने साथ ही लेकर चलें, वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

एफबीआई ने दी जानकारी (FBI gave information):

एफबीआई(FBI) की और से ट्वीट कर जानकारी दी जा रही है कि आपको कभी भी किसी भी होटल, रेलवे स्टेशन, एयापोर्ट या किसी मॉल में आपको कभी भी अपने फोन को चार्ज नहीं करना है। इसें मैलवेयर और मॉनिटरगिं( Malware and Monitoring) हो सकते हैं जो आपके फोन को हैक कर आपका सारा डेटा चुरा सकते हैं। ऐसी कई सारी घटनाओं के लोग शिकार हो चुके हैं इसलिए आपको नहीं होना है। READ MORE : central employees: केंद्रीय कर्मचारियों को जोर का झटका जोरों से, सरकार ने नहीं किया ये काम

क्या होता है जूस जैकिंग (what is juice jacking):

साल 2021 की बात की जाए तो फेडरल कम्युनिकेशसं( Federal Communications) ने एक वायरस को खेजा जिसका ना दिया गया जूस जैकिंग। इसमें यूएसबी(USB) में हैकर एक सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर देते हैं जो फोन में लगते ही उससे कनेक्ट हो जाता है और अगले के फोन का सारे डेटा को अपने फोन में डाल देता है। इसलिए एफबीआई(FBI) लोगों को जानकारी दे रहा है कि ऐसा कभी ना करें अपने फोन को अपने घर से ही चार्ज करके निकलें या अपना पावर बैंक अपने साथ लेकर जाएं। अगर आप कहीं भी अपना फोन चार्ज लगाते हैं तो हैक हो सकता है। वो आपकी जानकारी के जरिए आपके बैंक खातों तक भी जा सकता है। इसलिए हर समय आपको अपने बैंक खातों के पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए।